scriptBlue Whale Effect: एमपी के इस शहर में एक भी बच्चा नहीं होगा इस जानलेवा गेम का शिकार, जानिए क्या है वजह | suscide game: Schools already have Internet access systems for safe use | Patrika News
जबलपुर

Blue Whale Effect: एमपी के इस शहर में एक भी बच्चा नहीं होगा इस जानलेवा गेम का शिकार, जानिए क्या है वजह

शहर के स्कूलों में सेफ इंटरनेट एक्सेस का पहले से ही है सिस्टम, कई साइट्स कर रखीं हैं ब्लाक, सीबीएसई के सर्कुलर को कई स्कूल पहले से ही कर रहे फॉलो

जबलपुरAug 21, 2017 / 09:41 am

deepak deewan

suscide game: Schools already have Internet access systems for safe use

suscide game: Schools already have Internet access systems for safe use

जबलपुर। हर कोई ब्लू व्हेल से डरा हुआ है। यह जानलेवा गेम कब किसकी बलि ले ले ऐसी आशंका बनी रहती है। इस भय भरे वातावरण में भी शहर के स्कूली बच्चों के पेरेंट्स कुछ निश्चिंत से हैं। दरअसल यहां के स्कूलों विशेषकर सीबीएसई स्कूलों में पहले से ही इंटरनेट के सेफ यूज के प्रति अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। ऐसे में ब्लू व्हेल जैसे खतरनाक गेम के कारण पैदा हुए माहौल में भी न केवल स्कूली बच्चों के पेरेंट्स बल्कि स्कूल मैनेजमेंट और स्टाफ भी कुछ हद तक भयमुक्त है।

कई साइट्स कीं ब्लाक
ब्इंटरनेट की सुविधा शिक्षा को भी आसान बनाने के लिए इस्तेमाल की जा रही है, लेकिन इसका सेफ यूज नहीं किया गया तो कई तरह की परेशानियां हो सकती हैं। इसी बात को ध्यान रखते हुए सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन ने इंटरनेट का सुरक्षित एवं प्रभावी इस्तेमाल तथा स्कूल-स्कूल बस में डिजिटल टेक्नोलॉजी को लेकर एक सर्कुलर जारी किया है। शहर के सीबीएसई स्कूल भी इंटरनेट की सुविधा स्टूडेंट्स को दे रहे हैं, लेकिन खास बात यह है कि जिन स्कूलों में इंटरनेट की सुविधा स्टूडेंट्स को दी गई है, वहां पर सेफ्टी के इंतजाम पहले ही किए गए हैं। सहोदय स्कूल कॉम्प्लैक्स के चेयरमैन डॉ. राजेश चंदेल ने बताया कि कुछ स्कूलों ने स्टूडेंट्स के लिए इंटरनेट की सुविधा दी है, साथ ही उन साइट्स को ब्लॉक किया है।

साइबर अवेयरनेस वर्कशॉप
शहर के स्कूलों में स्टूडेंट्स को साइबर क्राइम से जुड़ी जानकादी देने के लिए समय-समय पर वर्कशॉप करवाई जाती है, जिसमें स्टूडेंट्स को इटरनेट के सेफ यूज से जुड़ी बातें बताई जाती हैं। सोशल साइट्स, अननोन लिंक पर क्लिक न करना जैसे विषयों की जानकारी दी जाती है।

सर्कुलर में खास
ठ्ठ स्टूडेंट्स को इंटरनेट के सुरक्षित प्रयोग के लिए एजुकेट करना। ठ्ठ सॉफ्टवेयर को सुरक्षित रखने के लिए इफेक्टिव फायरवॉल्स का इस्तेमाल। ठ्ठ फिल्टरिंग एवं मॉनिटरिंग सॉफ्टवेयर का यूज ठ्ठ इंटरनेट एक्टिविटी को मॉनिटरिंग एवं सुपरवाइज करना। ठ्ठ लाइसेंस वर्जन सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल

Home / Jabalpur / Blue Whale Effect: एमपी के इस शहर में एक भी बच्चा नहीं होगा इस जानलेवा गेम का शिकार, जानिए क्या है वजह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो