scriptविदेशियों को सबसे ज्यादा लुभा रहे हैं बांधवगढ़ के बाघ | The tigers of Bandhavgarh are attracting foreigners the most | Patrika News
जबलपुर

विदेशियों को सबसे ज्यादा लुभा रहे हैं बांधवगढ़ के बाघ

मप्र के कान्हा नेशनल पार्क में पहुंचे हैं सवार्धिक पर्यटक

जबलपुरJan 23, 2020 / 12:25 am

abhimanyu chaudhary

When the tigress continued to show tantrums, the tigers clashed amongst themselves

tiger movment

जबलपुर, राज्य के कान्हा नेशनल पार्क में सर्वाधिक पर्यटक पहुंच रहे हैं। जबकि बांधवगढ़ नेशनल पार्क के बाघ विदेशी पर्यटकों को सर्वाधिक लुभा रहे हैं। यहीं कारण है कि बांधवगढ़ नेशनल पार्क में पर्यटन के कारण सर्वाधिक राजस्व की प्राप्ति होती है। कोर और बफर एरिया में डेटा एनालसिस के बाद ये रिपोर्ट सामने आई है। राज्य वन अनुसंधान संस्थान की टीम ने इम्पैक्ट ऑफ टूरिज्म ऑन इंन्वायरमेंटल, इकोलॉजिकल एंड सोशियों इकोनामिक डायनामिक इन अराउंड द टाइगर रिजर्व ऑफ मप्र में अध्ययन किया है। कान्हा, बांधवगढ़, पेंच, पन्ना और सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में पर्यटन के प्रभाव का अध्ययन किया गया है। कान्हा और बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघों का कुनबा बढऩे के कारण पर्यटकों की रूझान भी बढ़ी है। वाइल्ड लाइफ ब्रांच हेड एवं पीआई डॉ. अंजना राजपूत के अनुसार पर्यटकों के अनुसार वे बाघ के दीदार ही इन नेशनल पार्कों में आते हैं। दोनों पार्कों में बाघ दिखने की संभावना ज्यादा रहती है। वर्ष 2011-12 से 017-18 के रिकॉर्ड के अनुसार बांधवगढ़ में 30 प्रतिशत विदेशी पर्यटक पहुंचे जबकि, कान्हा में लगभग 15 प्रतिशत पहुंचे हैं। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में पर्यटकों की संख्या अधिक है लेकिन इनमें पंचमढ़ी के पर्यटकों की संख्या भी जुड़ती है। बाघ के दीदार के लिए कान्हा और बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पर्यटकों की रूझान सर्वाधिक है।

सात वर्षों में इतने पर्यटक

टाइगर रिजर्व – पर्यटक – राजस्व (करोड़ रूपए )
बांधवगढ़- 785415- 48.37
कान्हा – 1092821- 44.17
पन्ना- 751557- 9.62
पेंच- 450922- 16.38

सतपुड़ा- 1892947- 20.7

(वर्ष 2011-12 से 2017-18 तक की रिपोर्ट )

भारतीय और विदेशी पर्यटक
वर्ष, बांधवगढ़ – कान्हा
2011-12, 98431/ 48485 , 154951/27403
2012-13, 67735/38592 , 109357/21100
2013- 14, 63253/36561 , 112529/21132
2014-15, 75388/27238 , 118863 /18781
2015-16, 86389/26075 , 130659/17483
2016-17, 111758/32859, 135417/16758
2017-18, 86915/21985, 139595/19531
(भारतीय/ विदेशी पर्यटक )

एक प्रोजेक्ट के अंतर्गत मप्र के प्रमुख पांच टाइगर रिजर्व में पर्यटन के सभी पहलुओं पर अध्ययन किया गया है। पिछले सात वर्षों में बांधवगढ़ नेशनल पार्क के प्रति विदेशी पर्यटकों में सर्वाधिक रूझान है। एनटीसीए के माध्यम से वर्ष 2008 में टाइगर रिजर्व में कैरिंग कैपिसिटी निर्धारित होने के बाद यह रिपोर्ट तैयार की गई है।
गिरिधर राव, पीसीसीएफ डायरेक्टर
——

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो