scriptडेबिट या क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल में बरतें सावधानी, अपनाएं ये टिप्स | tips to prevent credit debit card scam to save your money | Patrika News
जबलपुर

डेबिट या क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल में बरतें सावधानी, अपनाएं ये टिप्स

डेबिट या क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल में बरतें सावधानी, अपनाएं ये टिप्स

जबलपुरMay 12, 2019 / 01:58 am

abhishek dixit

debit card and credit card

ATM कार्ड

जबलपुर . साइबर अपराधी इतने हाइटेक हो चुके हैं कि वे सिर्फ कार्ड देखकर आपके खाते की रकम निकाल लेंगे। एक तरफ साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं। रोज नए-नए तरीके से ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस अभी भी लाठी टेक वाले जमाने में जी रही है। साइबर अपराध में इंजीनियरिंग की पढाई से लेकर पढ़े-लिखे लोग लिप्त हैं। गूगल पर उपलब्ध कई हाइटेक एप और साफ्टवेयर भी जालसाजी में मदद पहुंचा रहे हैं। एटीएम क्लोन तैयार करने वाले साइबर अपराधी इतने आगे जा चुके हैं कि उनकी गिरफ्त में फंसने से खुद को बचाना आसान नहीं रह गया है। जानकारी के अनुसार अब साइबर अपराधियों को एटीएम क्लोनिंग के लिए सिर्फ एटीएम नम्बर और पिन नम्बर की जरूरत होती है। इसके लिए अपराधी स्पाई कैमरा (एप आधारित कैमरा चालू रहता है पर मोबाईल की स्क्रीन पर रिकार्डिंग नहीं दिखाई देती है ) का उपयोग करते हैं। वे ऐसे एटीएम को चुनते हैं, जहां सिक्योरिटी न हो। वहां पहले से हिडन कैमरा छिपा देते हैं। जिसमें ग्राहक का पिन कोड और एटीएम नम्बर कैद हो जाए। वहीं ग्राहक के पीछे वे भी एटीएम में प्रवेश करते हैं। स्पाई कैमरे से भी ग्राहक का एटीएम नम्बर व पिन रिकॉर्ड कर लेते हैं।

इस तरह तैयार करते हैं क्लोन
एमसीआर (मैग्नेटिक कार्ड रीडर) साफ्टवेयर की मदद से ये अपराधी ग्राहक का एटीएम संख्या और पिन नम्बर डालते हैं। इसके बाद डुप्लीकेट एटीएम तैयार करने के लिए डायनमिक डाटा कोड डालना पड़ता है।

ऐसे बचें
– सुनसान स्थान वाले एटीएम से बचें।
– एटीएम का प्रयोग करते समय ध्यान रखें कि कक्ष में कोई और न हो।
– कार्ड स्वाइप करते समय यदि कुछ असुविधा हो, तो सावधान हो जायं।
– पिन नम्बर हथेली से छिपाकर अंकित करें।
– कक्ष में कोई न हो, तब भी ऐसा ही करें।
– पिन नम्बर हर एक-दो महीने में चेंज करते रहें।
– कार्ड किसी भी हालत में दूसरे के हाथ में न दें।
– कार्ड को हमेशा उलटा निकाले, फिर उसे स्वाइप करें।
– दुकानों पर ई-पेमेंट करते समय भी पिन कोड छिपाकर ही प्रविष्ठ करें।
– कोई भी बैंक ग्राहक से एटीएम नम्बर व गोपनीय पिन की जानकारी नहीं मांगता है।
– एटीएम कार्ड की फोटो मोबाइल से न खींचें।
– कार्ड का स्लॉट ढीला लगे तो एटीएम कार्ड न डालें।
– एटीएम में की-पैड का एक कोना दबाएं, यदि पैड स्कीमर होगा तो एक सिरा उठ जाएगा
– स्वैपिंग पॉइंट के अगल-बगल हाथ डालकर देखें, कोई वस्तु नजर आए तो सावधान हो जाएं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो