scriptतम्बाखू, गुटखा खाने वालों के लिए बड़ी सीख-हो जाएं सावधान | Tobacco, Gutka products use karne walo ke liye badi seekh - Be Careful | Patrika News
जबलपुर

तम्बाखू, गुटखा खाने वालों के लिए बड़ी सीख-हो जाएं सावधान

तम्बाखू, गुटखा खाने वालों के लिए बड़ी सीख-हो जाएं सावधान

जबलपुरMay 31, 2019 / 05:51 pm

tarunendra chauhan

tobacco

tobacco

जबलपुर. नशा नाश का कारण होता है अंतरराष्ट्रीय व्यसन मुक्ति दिवस के अवसर पर ब्रह्माकुमारीज सेवा केंद्र कटंगा कॉलोनी और नव ज्योति नशा मुक्ति सह पुनर्वास केंद्र के संयुक्त आयोजन में जन जागरुकता रैली और व्यसन मुक्ति चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। ब्रह्माकुमारीज सेवा केंद्र कटंगा कॉलोनी की प्रभारी बीके विमला दीदी ने कहा कि किसी भी तरह के नशे का सेवन उस मनुष्य के व्यक्तित्व पर लगे हुए कलंक के समान है , जो कि उस व्यक्ति के नाम के साथ सर्व तरफ प्रसारित होता रहता है । इन व्यसनों के जाल से बचाने में राजयोग का नियमित अभ्यास बहुत सहायक है , अनेको व्यक्तियों ने जीवन में राजयोग को अपना कर के इन दुव्र्यसनो से मुक्ति पाई है ।

नव ज्योति नशा मुक्ति सह पुनर्वास केंद्र के हेमंत सोलंकी ने कहा कि समाज में यह भ्रान्ति है कि केवल असामाजिक तत्व ही मादक द्रव्यों का सेवन करते हैं, जबकि वर्तमान में अच्छे परिवार के लोग भी व्यसन के शिकार बन रहे हैं। किसी भी तरह का व्यसन शुरू में तो मजा लगता है पर धीरे-धीरे जब मनुष्य उसके गिरफ्त में आता है तो यह नशा ही उसके लिए सजा का कारण बन जाता है और व्यसन करने वाला नशे की गिरफ्त में रहने को मजबूर हो जाता है।

एडिशनल एसपी ट्रैफिक जबलपुर अमृत मीना ने कहा कि व्यसनों से आनंद की अनुभूति तो केवल क्षणिक होती है, बहुत थोड़े ही समय में यह सब कुछ दु:ख और पीड़ा में बदल जाता है और अपने नशे की लत को पूरा करने के लिए व्यक्ति समाज और राष्ट्र विरोधी कार्य करने लग पड़ता है।

कार्यक्रम में नव ज्योति नशा मुक्ति सह पुनर्वास केंद्र के एनके सरकार, आनंद पगारिया, नीरज रजक , रोटरी क्लब के डॉक्टर वरुण साहनी, जायंटस क्लब के डॉक्टर खन्ना, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के दीपक भाई, राजेंद्र भाई, प्रकाश भाई का विशेष सहयोग रहा।

एडिशनल एसपी ट्रैफिक जबलपुर अमृत मीना ने कहा कि व्यसनों से आनंद की अनुभूति तो केवल क्षणिक होती है, बहुत थोड़े ही समय में यह सब कुछ दु:ख और पीड़ा में बदल जाता है और अपने नशे की लत को पूरा करने के लिए व्यक्ति समाज और राष्ट्र विरोधी कार्य करने लग पड़ता है।
कार्यक्रम में नव ज्योति नशा मुक्ति सह पुनर्वास केंद्र के एनके सरकार, आनंद पगारिया, नीरज रजक , रोटरी क्लब के डॉक्टर वरुण साहनी, जायंटस क्लब के डॉक्टर खन्ना, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के दीपक भाई, राजेंद्र भाई, प्रकाश भाई का विशेष सहयोग रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो