मृतक की नहीं हो पाई शिनाख्त
श्रीधाम विक्रमपुर रेलवे स्टेशन के बीच लाठगांव रेलवे चौकी के आगे एक युवक ने अप लाइन से आ रही टे्रन के इंजन के सामने आकर आत्महत्या कर ली। इसकी जानकारी टे्रन के चालक ने श्रीधाम स्टेशन मास्टर को जानकारी दी। चालक एक कर्मचारी के साथ मेमो लेकर दो बार पुलिस थाना पहुंचे। पुलिस थाना में मौजूद अधिकारी ने मेमो लेने से इंकार कर दिया और कहा कि वह आदेश बताए जिसमें लिखा है कि आउटर के बाहर होने वाली टे्रन एक्सीडेट की जांच गोटेगांव पुलिस करेगी। इसकी जांच जीआरपी करेगी। श्रीधाम स्टेशन से आए कर्मचारी को दो बार लौटा देने पर स्टेशन मास्टर उस कर्मचारी के साथ पुलिस थाना आए और उन्होंने टीआई आरके सोनी को उक्त घटना की जानकारी दी तथा कहा कि उसकी जानकारी को लेने से इंकार कर दिया गया है। इस पर टीआई ने संबंधित पुलिस अधिकारी से उक्त मेमो लेने के लिए कहा। स्टेशन अधीक्षक का मेमो लेने के बाद पुलिस घटना स्थल की ओर रवाना हुई। समाचार लिखे जाने तक मृतक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
मौके पर ही मौत हो गई
गोटेगांव-नरसिंहपुर मार्ग पर पुलिस थाना ठेमी के गुंदरई गांव के पास खंडवा जा रहा ट्रक एमपी 07 जी 7103 सड़क किनारे खड़ा था। बुधवार की रात साढ़े ग्यारह बजे नरसिंहपुर की ओर बाइक से जा रहे दो युवक ट्रक के पीछे से अंदर घुस गए जिसमें बाइक के पीछे बैठा हुआ गोटेगांव के किसानी मौहल्ला निवासी आशीष पिता प्रेमलाल राव (21) की मौके पर मौत हो गई वहीं बाइक चालक नरेन्द्र कुशवाहा घायल हो गया जिसको रात को ही सरकारी अस्पताल गोटेगांव लाया गया जहां से उसको जबलपुर भेजा गया है। पुलिस थाना ठेमी ने बताया है कि एक्सीडेंट के शिकार युवक शराब का सेवन किए हुए थे जो रात को खड़े ट्रक के पीछे से अंदर घुस गए। इस मामले में मर्ग कायम करके शव का पीएम गोटेगांव में कराया है।