scriptआतंक का पर्याय बने इन शातिर अपराधियों के खिलाफ कलेक्टर ने की ये सख्त कार्रवाई | Vicious criminals sent to jail under NSA | Patrika News
जबलपुर

आतंक का पर्याय बने इन शातिर अपराधियों के खिलाफ कलेक्टर ने की ये सख्त कार्रवाई

-एंटी माफिया अभियान के तहत और कठोर कार्रवाई की तैयारी में पुलिस

जबलपुरDec 29, 2020 / 02:35 pm

Ajay Chaturvedi

Vicious criminals sent to jail under NSA

Vicious criminals sent to jail under NSA

जबलपुर. आतंक का पर्याय बन चुके इन दो शातिर अपराधियों के विरुद्ध कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने सख्त कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है। इन पर एनएसए भी लगाया गया है। इसके तहत वो अब तीन महीने तक कठोर कारावास की सजा भुगतेंगे। इस बीच पुलिस ने भी इनके विरुद्ध एंटी माफिया अभियान के तहत कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक अधारताल क्षेत्र निवासी आदित्य उर्फ निरभू उर्फ निर्भय कनौजिया पिता अजय कनौजिया और विवेक पांडेय उर्फ चूहा, पिता संजय पांडये उर्फ नामी के विरुद्ध जिले के विभिन्न थानों में 23 मामले दर्ज हैं। आदित्य उर्फ निरभू उर्फ निर्भय कनौजिया पिता अजय कनौजिया वर्ष 2015 से अपराधिक गतिविधियों से लिप्त है जिस पर कुल 10 अपराध पंजीबद्ध हैं। इसमें हत्या का प्रयास, अवैध शस्त्र कब्जे में रखना, सशस्त्र होकर बलवा करना, मारपीट कर गंभीर चोटें पहुंचाना, घर में घुसकर मारपीट करना, अवैध शराब कब्जे में रखना, साथियों के साथ एकराय होकर मारपीट कर लोगों को जान से मारने की धमकी देना, तोडफ़ोड़ करना जैसे प्रकरण पंजीबद्ध हैं। दूसरा आरोपित विवेक पाण्डेय उर्फ चूहा पिता संजय पाण्डेय उर्फ नामी भी वर्ष 2015 से अपराधिक गतिविधियों में लिप्त है। जिस पर कुल 13 अपराध दर्ज हैं, जिनमें सशस्त्र होकर बलवा कर हत्या का प्रयास करना, अवैध रूप से पैसों की मांगकर मारपीट करना, अवैध शस्त्र कब्जे में रखना, रास्ता रोकर मारपीट करना, जान से मारने की धमकी देना तोडफ़ोड़ करना जैसे गंभीर मामले शामिल हैं। दोनों आरोपितों को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 की धारा 3(2) के तहत तीन माह के लिए केंद्रीय जेल जबलपुर में निरूद्ध करने का आदेश दिया गया है।
अब जबलपुर पुलिस ने इनके विरुद्ध एंटी माफिया अभियान के तहत शिकंजा कसने की तैयारी में है। बताया जा रहा है कि बीते कुछ माह में 100 से ज्यादा बदमाशों को तड़ीपार किया जा चुका है अथवा एनएसए के तहत उन्हें जेल भेज दिया गया। एनएसए और जिला बदर के कई प्रकरण कलेक्टर न्यायालय में विचाराधीन हैं। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने सभी थाना प्रभारियों को बदमाशों के खिलाफ कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।

Home / Jabalpur / आतंक का पर्याय बने इन शातिर अपराधियों के खिलाफ कलेक्टर ने की ये सख्त कार्रवाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो