scriptसेना के जवानों की वोटिंग के वायरल वीडियो पर हंगामा | Violence over the viral video of voting of army jawans | Patrika News
जबलपुर

सेना के जवानों की वोटिंग के वायरल वीडियो पर हंगामा

मेजर ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर बताया कि ये सेना की छवि धुमिल करने की कोशिश, उधर कांग्रेस प्रत्याशी ने इसे आर्गनाइज्ड क्राइम बताया और दावा किया कि वे प्रमाण के साथ इसका पर्दाफाश करेंगे

जबलपुरMay 03, 2019 / 11:23 am

santosh singh

सेना की छवि धुमिल करने की कोशिश

सेना की छवि धुमिल करने की कोशिश

जबलपुर. 29 अप्रैल को केंट क्षेत्र में एक बूथ पर सेना के जवानों की वोटिंग पर बवाल मचा हुआ है। जवानों की वोटिंग को फर्जी बताते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया गया है। इसमें आर्मी जवानों को एक पार्टी विशेष के पक्ष में वोटिंग करने का आरोप लगाया गया है। गुरुवार को ग्रेनेडियर्स रेजीमेंट सेंटर के मेजर ने एसपी से शिकायत कर बताया कि सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो वायरल कर आर्मी की छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। एसपी ने केंट पुलिस को मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।

जांच के लिए केंट टीआइ को निर्देश जारी

ग्रेनेडियर्स रेजीमेंट सेंटर में पदस्थ मेजर जीपी सिंह ने एसपी निमिष अग्रवाल से मिलकर प्रकरण की शिकायत की। बताया कि सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार आर्मी जवानों और उनके परिवार को अपने ड्यूटी स्थल पर वोटिंग का अधिकार मिला हुआ है। लोकसभा चुनाव के दौरान 29 अप्रैल को सेंटर के जवान सेना के वाहन से स्वामी विवेकानंद हायर सेकेंडरी स्कूल कटंगा स्थित बूथ क्रमांक 146 में वोट देने पहुंचे थे। मेजर ने शिकायत के साथ उक्त वीडियो भी एसपी को प्रस्तुत किए हैं। एसपी निमिष अग्रवाल ने बताया कि मेजर की शिकायत की जांच के लिए केंट टीआइ को निर्देश जारी किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो