scriptWall sheet पर क्रिएटिविटी कर घर की दीवारों को दें ऐसा अट्रैक्टिव लुक | yes bank: home decoration tips | Patrika News
जबलपुर

Wall sheet पर क्रिएटिविटी कर घर की दीवारों को दें ऐसा अट्रैक्टिव लुक

मार्के ट में वॉल डेकोरेट करने आई डिजाइनर शीट

जबलपुरDec 28, 2017 / 02:55 pm

deepak deewan

Wall sheet

Wall sheet

जबलपुर . होम डेकोरेशन अब केवल स्पेशलिस्ट या महिलाओं का ही काम नहीं रह गया है। घर को सजाने के लिए पुरुष भी खासी रुचि लेने लगे हैं। यहां तक कि युवा भी होम डेकोरेशन के लिए खूब उत्साह दिखाते हैं। घर को डेकोरेट करने के लिए काफी मशक्कत करते हैं, लेकिन मन चाही डेकोरेशन करने में नाकाम रहते हैं। आप घर के हर कोने को सजा लेते हैं पर वॉल को डेकोरेट करने के लिए आपके दिमाग में वॉल पेंट का ही ख्याल आता है।

आई डिजाईनर वॉल शीट
मार्के ट में वॉल को डेकोरेट करने के लिए डिजाईनर वॉल शीट आ गई हैं, जिसमें तरह के तरह कलर सेड और डिजाइन दिए गए हैं, लेकिन आप अपने अनुसार घर की दिवारों को सजाने के लिए कुछ क्रिएटिविटी भी कर सकते हैं। जो काफी अट्रैक्टीव होगा। जिसके लिए कुछ टिप्स हैं जिससे आप अपने घर की दिवारों को सजा सकते हैं।

ये हैं फायदे
१ वन कलर वॉल शीट पर आप अपनी क्रिएटिविटी दिखा सकते हैं। जिसमें आप पेपर कर ट्रायंगल सेप में कट करके दीवार पर लगे वॉल शीट पर चिपकाकर अपने रूम की वॉल को खास लुक दे सकते हैं।
२ अपने रूम के वॉल पर कलर शीट लगाकर उस पर न्यूज पेपर और वेस्ट बुक्स के पेपर को डिजाइन देते हुए डेकोरेट कर सकते हैं। आप अपने बैडरूम के बैड के बैक वॉल को डेकोरेट करें जो काफी अच्छा लुक देंगे।
३ आप अपने फेवरेट रेपिंग पेपर से भी रूम की दीवार को सजा सकते हैं। रूम में कोई फ्री स्पेश दीवार पर रेपिंग पेपर को लगाकर डिजाइन दे सकते हैं।
४ वन कलर वॉल पर आप पेंटिंग लगाएं और एक सेप में उसे वॉल पर लगाकर उस एरिया को डेकोरेट करें।
५ अगर आपके घर में जीनों के नीचे कोई फ्री स्पेश वॉल है, तो उसको भी डेकोरेट कर सकते हैं। जो आपके घर को खूबसूरत बनाने का काम करेगी।


Home / Jabalpur / Wall sheet पर क्रिएटिविटी कर घर की दीवारों को दें ऐसा अट्रैक्टिव लुक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो