जगदलपुर

हर छह माह के अंतराल में खोली जाती हैं मां दंतेश्वरी मंदिर की दानपेटी, निकले 7 लाख 23 हजार रुपए नगद व गहने

Jagdalpur News: शहर के माई दंतेश्वरी मंदिर में चार दानपेटी को शनिवार को खोली गई। जिसमें मां को भक्तों के द्वारा श्रद्धा से चढ़ाए गए 7 लाख 23 हजार रुपए और गहने मिले हैं।

जगदलपुरOct 09, 2023 / 12:58 pm

Khyati Parihar

दान पेटी से निकले 7 लाख 23 हजार रुपए नगद और गहने

जगदलपुर। Chhattisgarh News: शहर के माई दंतेश्वरी मंदिर में चार दानपेटी को शनिवार को खोली गई। जिसमें मां को भक्तों के द्वारा श्रद्धा से चढ़ाए गए 7 लाख 23 हजार रुपए और गहने मिले हैं। करीब छह तक नोट गिनने राजस्व विभाग के अलावा मंदिर कमेटी के मेंबर व सेवादार ने योगदान दिया।

व्यस्थापक मंदिर कमेटी और तहसीलदार यूके मानकर ने बताया कि दान पेटियों को लगभग हर छह माह के अंतराल में खोला जाता है। नयन, सिक्का व बिछिया दानपेटी में से निकले हैं। जिसका पृथक से हिसाब रखा गया है। दानपेटियों को खोलने के दौरान मंदिर के (Chhattisgarh News) पुजारी प्रेमलाल तहसीलदार, अर्जुन श्रीवास्तव, टेम्पल कमेटी मेंबर राजीव नारंग, विजय भारत, पटवारी सत्यनारायण सेट्ठी, सत्यनारायण सेठिया, सुनंदा नायडू, नारायण सिंह मौर्य, बीआर पोर्ते, हरिश देवागंन, प्रांजल शुक्ला व मछुआ समिति अध्यक्ष एमआर निषाद व राजस्व विभाग के कर्मचारी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें

Jagdalpur : फूल रथ के चार चक्के बनकर तैयार, नारफोड़नी रस्म हुई पूरी



दान पेटी से निकले 2 हजार के 2 नोट, बैंक में बदले गए

2 हजार का नोट बदलने की 7 अक्टूबर को आखरी तारीख होने से सबसे पहले मिले दो हजार के दो नोट को बैंक भेजकर बदली किया गया। गौरतलब है, कि भारतीय रिजर्व बैंक ने अंतिम तिथि के बाद बैंक द्वारा 2 हजार के नोट वापस नहीं लेने की बात कही गई थी। इसके चलते समय रहते 2 हजार रुपए के नोट को बदलने भेजा गया।
यह भी पढ़ें

congress meeting : कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक शुरू, CM बघेल समेत बड़े नेता मौजूद, देखें वीडियो

Hindi News / Jagdalpur / हर छह माह के अंतराल में खोली जाती हैं मां दंतेश्वरी मंदिर की दानपेटी, निकले 7 लाख 23 हजार रुपए नगद व गहने

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.