scriptJagdalpur : फूल रथ के चार चक्के बनकर तैयार, नारफोड़नी रस्म हुई पूरी | Narfodni ritual completed in Jagdalpur | Patrika News
जगदलपुर

Jagdalpur : फूल रथ के चार चक्के बनकर तैयार, नारफोड़नी रस्म हुई पूरी

Jagdalpur News: बस्तर दहशरा को लेकर सिरहासार भवन के सामने फूलरथ का निर्माण किया जा रहा है, इसके लिए कारीगरों ने चार पहियों का निर्माण लगभग पूरा कर लिया है।

जगदलपुरOct 09, 2023 / 12:40 pm

Khyati Parihar

Narfodni ritual completed in Jagdalpur

फूल रथ के चार चक्के बनकर तैयार, नारफोड़नी रस्म हुई पूरी

जगदलपुर। Chhattisgarh News: बस्तर दहशरा को लेकर सिरहासार भवन के सामने फूलरथ का निर्माण किया जा रहा है, इसके लिए कारीगरों ने चार पहियों का निर्माण लगभग पूरा कर लिया है। अब एक्सल लगाने का काम किया जाएगा।
वहीं एक्सल लगाने से पूर्व नारफोड़नी रस्म अदाएगी की गई। रथ के एक पहिए के बीच छेद कर एक्सल को लगाने से पूर्व नाड़ फोड़नी रस्म की जाती है। टेकामेटा के लोहार भागीरथी द्वारा रथ और इसमें लगने वाले लोहा, निर्माण में उपयोग होने वाले औजारों पर तिलक लगाकर पूजा की। इस दौरान दो मुर्गियों और एक बकरे की बलि दी गई। इस दौरान मंदिर कमेटी के सचिव व तहसीलदार यूके मानकर व राजस्व विभाग के कर्मचारी व कारीगर मौजूद थे।
यह भी पढ़ें

congress meeting : कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक शुरू, CM बघेल समेत बड़े नेता मौजूद, देखें वीडियो



गौरतलब है कि सोमवार से रथ निर्माण का कार्य शुरु किया गया है, वहीं 15 अक्टूबर तक काम पूरा करना है, अब केवल सप्ताह भर का समय ही रह गया है। इसलिए बेड़ा उमरगांव और झारउमरगांव के ग्रामीण कारीगर जोर-शोर से काम निर्माण कार्य में जुट गए हैं।

यह भी पढ़ें

CG election 2023: दस रुपए में समोसा, आलूबंडा और तीस में केशर लस्सी पिला सकेंगे प्रत्याशी

Hindi News/ Jagdalpur / Jagdalpur : फूल रथ के चार चक्के बनकर तैयार, नारफोड़नी रस्म हुई पूरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो