scriptबस्तर जिले के 75 ग्राम पंचायतो की ऐसी है स्थिति, स्कूल, स्वास्थ्य केंद्रों में लगेगी पंचायत, जानिए क्या है कारण | 75 gram panchayat in Bastar, will set up in schools, health centers | Patrika News
जगदलपुर

बस्तर जिले के 75 ग्राम पंचायतो की ऐसी है स्थिति, स्कूल, स्वास्थ्य केंद्रों में लगेगी पंचायत, जानिए क्या है कारण

शासन की ओर से इन पंचायतोंं के लिए भवनों का निर्माण नहीं करवाया गया है।

जगदलपुरFeb 11, 2020 / 04:42 pm

Badal Dewangan

बस्तर जिले के 75 ग्राम पंचायतो की ऐसी है स्थिति, स्कूल, स्वास्थ्य केंद्रों में लगेगी पंचायत, जानिए क्या है कारण

बस्तर जिले के 75 ग्राम पंचायतो की ऐसी है स्थिति, स्कूल, स्वास्थ्य केंद्रों में लगेगी पंचायत, जानिए क्या है कारण

जगदलपुर. जिले में 75 नए पंचायतों का गठन और चुनाव संपन्न होने के बाद इन ग्राम पंचायत के लिए भवन की आवश्यकता है। वहीं भवन के अभाव में इन ग्राम पंचायतों में स्कूलों व स्वास्थ्य केंद्रों में पंचायत सभा बैठेगी।

भवनों का निर्माण नहीं करवाया गया
फिलहाल सभी नए पंचायतों के लिए भवन नहीं होने से इनके लिए स्कूल और स्वास्थ्य केन्द्र में व्यवस्था की जा रही है। वर्तमान में बस्तर जिले में कुल 433 ग्राम पंचायतें शामिल हैं। इनमें से 75 नई ग्राम पंचायतें हैं, जिनका गठन के परिसीमन के बाद किया गया था। इन पंचायतों के जनप्रतनिधियों को बैठक करने के लिए भवन की जरूरत है। पंचायत प्रतिनिधियों के मुताबिक पंचायतों में आने वाले समय में ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाना है, विकास कार्यो का क्रियान्वयन किया जाना है। शासन की ओर से इन पंचायतोंं के लिए भवनों का निर्माण नहीं करवाया गया है, ऐसे में अस्थाई व्यवस्था की जानी है।

आवश्यकता अनुसार भवन की व्यवस्था की जाएगी
जिला पंचायत सीईओ इंद्रजीत सिंह ने बताया कि, नए पचंायतों के भवन नहीं होने की स्थिति में फिलहाल प्राथमिक स्कूल, मिडिल स्कूल और स्वास्थ्य केन्द्रों के अतिरिक्त कक्ष में व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा जनपद सीईओ से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी गई है, आवश्यकता अनुसार भवन की व्यवस्था की जाएगी।

Home / Jagdalpur / बस्तर जिले के 75 ग्राम पंचायतो की ऐसी है स्थिति, स्कूल, स्वास्थ्य केंद्रों में लगेगी पंचायत, जानिए क्या है कारण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो