scriptकुछ इस तरह आफत की बारिश ने पूरे संभाग में मचाई तबाही, पढि़ए पूरी खबर, आप भी रह जाएगें हैरान | After heavy rains,people and crops bad condition in Bastar. | Patrika News
जगदलपुर

कुछ इस तरह आफत की बारिश ने पूरे संभाग में मचाई तबाही, पढि़ए पूरी खबर, आप भी रह जाएगें हैरान

पूरे संभाग (Bastar Division) में बारिश (Heavy Rain) ने जो आफत मचाई, जिसमें 4000 से अधिक लोग प्रभावित हुए वहीं 500 हेक्टेयर (Hectare) से अधिक फसल (Crops) हुई प्रभावित

जगदलपुरAug 11, 2019 / 03:39 pm

Badal Dewangan

Dummy Image

कुछ इस तरह आफत की बारिश ने पूरे संभाग में मचाई तबाही, पढि़ए पूरी खबर, आप भी रह जाएगें हैरान

जगदलपुर. बस्तर संभाग में इस वर्ष हुई झमाझम बारिश (Heavy Rain in Bastar) से बड़ी संख्या में जनसंख्या प्रभावित हुई है। इधर सुकमा व अन्य इलाके का मंत्री कवासी लखमा सहित अन्य ने दौरा भी किया। कमिश्नर अमृत कुमार खलखो ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के दिए गए निर्देर्शों के अनुसार अतिवृष्टि के कारण प्रभावित लोगों की राहत के लिए प्रशासन निरंतर काम कर रहा है।

यह भी पढ़ें

पांच-छह महीनों से कार्य में अनुपस्थित था आरक्षक, देर रात कोतवाली के सामने लटकती मिली लाश

इन जगहों से किया गया लोगों को रेस्क्यू
इस वर्ष संभाग सबसे अधिक 4345 लोग सुकमा जिले में प्रभावित हुए हैं। इसके साथ ही बस्तर में 688, नारायणपुर में 350, कोंडांगाव में 204, बीजापुर में 144 लोग प्रभावित हुए। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 708 लोगों को रेस्क्यू किया गया। इनमें सबसे अधिक 575 सुकमा जिले के हैं। इसके साथ ही नारायणपुर में 708, बस्तर में 50, दंतेवाड़ा और बीजापुर में 10-10 लोगों का रेस्क्यू किया गया।

फसल की क्षति अनुमान
बाढ़ के कारण संभाग में अब तक 1030 मकानों के क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली है। जिनमें 63 पूर्णत: क्षतिग्रस्त हैं। अतिवृष्टि के कारणा 569 हेक्टेयर फसल की क्षति अनुमान है।

Home / Jagdalpur / कुछ इस तरह आफत की बारिश ने पूरे संभाग में मचाई तबाही, पढि़ए पूरी खबर, आप भी रह जाएगें हैरान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो