scriptअपनी जान हथेली में लेकर इस गांव के लोग ऐसे पहुंच रहे अपने गंतव्य तक | Crossing such roads, the villagers are reaching their home. | Patrika News
जगदलपुर

अपनी जान हथेली में लेकर इस गांव के लोग ऐसे पहुंच रहे अपने गंतव्य तक

केशकाल के एक गांव में चेर के सहारे उफनते नाले (Floating canals) को पार कर जा रहे अपने घरों तक

जगदलपुरJul 30, 2019 / 01:08 pm

Badal Dewangan

water logging

अपनी जान हथेली में लेकर इस गांव के लोग ऐसे पहुंच रहे अपने गंतव्य तक

केशकाल. पूरे देश में लगातार हो रही बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इसी तरह का हाल कोण्डागांव जिले का हो गया है । लगातार हो रही बारिश के चलते नदी नाला पूरी तरह उफान में है तो वही ग्रामीण क्षेत्र का मुख्य मार्ग से संपर्क टूट हुआ है।

Jagdalpur News

यह भी पढ़ें

तेज बारिश में इस अफवाह के साथ डर के साए में था पूरा बस्तर, फिलहाल ऐसा मुमकिन नहीं

यह भी पढ़ें

अगर बस्तर में बारिश का यही हाल रहा तो, शाम 4 बजे तक आ सकती है आफत

पिछले वर्ष बनाया था पुल वह भी उफ ान पर
ईरागांव नाला हर वर्ष उफान पर रहता है कि चलते कई दिनों तक ग्रामीणों का आवागमन पूर्णत: बंद रहता है। इस नाला में कई वर्षों तक पुल का निर्माण नहीं हुआ था लेकिन जिला प्रशासन की पहल से पिछले वर्ष ही ईरागांव नाला में पुल का निर्माण किया गया और आवागमन अच्छे से चल रहा था।

Home / Jagdalpur / अपनी जान हथेली में लेकर इस गांव के लोग ऐसे पहुंच रहे अपने गंतव्य तक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो