scriptसैलरी स्कैम : नए और पुराने बीईओ ने खेला ऐसा खेल, सरकार को लग गई लाखों की चपत | Scam News : scam in BEO Office since 2 Years | Patrika News
जगदलपुर

सैलरी स्कैम : नए और पुराने बीईओ ने खेला ऐसा खेल, सरकार को लग गई लाखों की चपत

तोकापाल के बीईओ दफ्तर (BEO Office) में दो साल से चल रहा था सैलरी स्कैम (Salary Scam), डिमोशन (Demotion) आदेश ताक पर रख तोकापाल के बीईओ दो साल तक 23 शिक्षकों (Teacher) में बांटते रहे बढ़ा हुआ वेतन
 

जगदलपुरJul 14, 2019 / 12:32 pm

Badal Dewangan

scam

सैलरी स्कैम : नए और पुराने बीईओ ने खेला ऐसा खेल, सरकार को लग गई लाखों की चपत

जगदलपुर. तोकापाल बीईओ दफ्तर में दो साल तक सैलरी के नाम पर स्कैम होता रहा और अब जब पत्रिका ने मामले में खुलासा किया है तो पूर्व और वर्तमान बीईओ मामले में खुद को बेकसुर बता रहे हैं। मामले में तत्कालीन बीईओ राजेश उपाध्याय और वर्तमान बीईओ रमाकांत पांडेय ने मामले में शासन को 66 लाख 24 हजार रुपए की चपत लगाई है। ऐसे शिक्षक जो बढ़ी हुई सैलरी की पात्रता नहीं रखते थे उन्हें भी प्रमोशन के आधार पर सैलरी बांटी गई, वो भी एक दो महीने नहीं बल्कि पूरे दो साल तक। तोकापाल बीईओ दफ्तर के सूत्रों की मानें तो राजेश उपाध्याय ने बढ़ा हुआ वेतन देना 2018 में शुरू किया। इससे पहले उन्होंने 201 से 30 का एरियस भी शिक्षकों के खाते में डाल दिया। गौरतलब है कि दो साल पहले जिला पंचायत के सीईओ प्रभात मलिक ने उन 211 शिक्षक पंचायत का डिमोशन कर दिया था जो अंग्रेजी विषय में अर्हता नहीं रखते थे।

DEO ने आंखे मूंदकर जारी कर दी संलग्नीकरण खात्मे की सूची, इनमें ऐसे लोगों के नाम भी है जो…

हाई कोर्ट के निर्देश पर दिया था
उस वक्त 543 शिक्षकों का प्रमोशन हुआ था, जिनमें 211 अपनी अर्हता साबित नहीं कर पाए और उनका डिमोशन हुआ। अर्हता साबित करने के लिए सभी शिक्षक पंचायत को जून 2019 तक का वक्त सीईओ ने हाई कोर्ट के निर्देश पर दिया था। इस पूरी कार्रवाई के दौरान यानी डेढ़ वर्ष की अवधि में 211 शिक्षकों का प्रमोशन रोका गया था, सभी बीईओ से संबंधित शिक्षकों को बढ़ा हुआ वेतन नहीं देने और उन्हें पूर्व के पद पर यथावत रखने के लिए कहा गया था लेकिन जिले के 7 ब्लॉक में से तोकापाल ब्लॉक ही ऐसा था जहां सीईओ के आदेश को ताक पर रखकर शिक्षकों को प्रमोशन के आधार पर वेतन दिया जाता रहा

यह भी पढ़ें

डीईओ ने अपनी जिद के लिए बना दिया Education System का मजाक, संलग्नीकरण खात्मे के बाद इन स्कूलों में एक भी शिक्षक नहीं

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

Home / Jagdalpur / सैलरी स्कैम : नए और पुराने बीईओ ने खेला ऐसा खेल, सरकार को लग गई लाखों की चपत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो