युवक ने धारदार चाकू से काटा अपना गला, इस हाल में देख परिजनों का उड़ा होश...आनन-फानन में लेकर पहुंचे अस्पताल
जगदलपुरPublished: Jul 21, 2023 05:59:23 pm
Jagdalpur News: जैबेल मावलीगुड़ा पारा में बुधवार की रात एक विक्षिप्त ने अपना गला काट लिया। सुबह परिजनों को पता चलने पर उसे लेकर महारानी अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मेकाज रेफर कर दिया।


युवक ने धारदार चाकू से काटा अपना गला
CG Crime News: जगदलपुर। जैबेल मावलीगुड़ा पारा में बुधवार की रात एक विक्षिप्त ने अपना गला काट लिया। सुबह परिजनों को पता चलने पर उसे लेकर महारानी अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मेकाज रेफर कर दिया।