scriptAaj Ka Panchang : कला संबंधी काम शुरू करने का सबसे शुभ मुहुर्त | 14 August 2020 Ka Panchang , Today Panchang 14 August 2020 | Patrika News
जयपुर

Aaj Ka Panchang : कला संबंधी काम शुरू करने का सबसे शुभ मुहुर्त

आज भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की उदया तिथि दशमी अपराह्न 02 बजकर 02 मिनट तक रहेगी, इसके उपरांत एकादशी तिथि प्रारंभ हो जाएगी। ज्योतिषाचार्य पंडित सोमेश परसाई बताते हैं कि शुक्रवार को दिनभर चंद्रमा उच्च राशि में रहेगा, चंद्रमा सायं 06 बजकर 05 मिनट तक वृष उपरांत मिथुन राशि पर संचार करेगा।

जयपुरAug 14, 2020 / 07:51 am

deepak deewan

14 August 2020 Ka Panchang

14 August 2020 Ka Panchang

जयपुर. आज भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की उदया तिथि दशमी अपराह्न 02 बजकर 02 मिनट तक रहेगी, इसके उपरांत एकादशी तिथि प्रारंभ हो जाएगी। ज्योतिषाचार्य पंडित सोमेश परसाई बताते हैं कि शुक्रवार को दिनभर चंद्रमा उच्च राशि में रहेगा, चंद्रमा सायं 06 बजकर 05 मिनट तक वृष उपरांत मिथुन राशि पर संचार करेगा। आज शुक्रवार का दिन है. शुक्रवार को मां लक्ष्‍मी की कृपा प्राप्‍त करने के लिए श्रीसूक्त का पाठ लाभदायी होगा। आज अपरान्ह 16:54 बजे से 18:29 बजे तक कला संबंधी काम शुरू करने का शुभ मुहुर्त है।
आज का पंचांग
भाद्रपद कृष्ण दशमी, शुक्रवार, विक्रम संवत् 2077।
सौर श्रावण मास प्रविष्टे 30, जिल्हेज 23, हिजरी 1441।
सूर्य दक्षिणायण, उत्तर गोल, वर्षा ऋतुः।
दशमी तिथि अपराह्न 02 बजकर 02 मिनट तक उपरांत एकादशी तिथि का आरंभ।
मृगशिरा नक्षत्र सूर्योदय से लेकर अगले दिन प्रातः 06 बजकर 36 मिनट तक उपरांत आर्द्रा नक्षत्र का आरंभ।
व्याघात योग प्रातः 09 बजकर 46 मिनट तक उपरांत हर्षण योग का आरंभ।
विष्टि करण अपराह्न 02 बजकर 02 मिनट तक उपरांत बालव करण का आरंभ।
चंद्रमा सायं 06 बजकर 05 मिनट तक वृष उपरांत मिथुन राशि पर संचार करेगा।
आज के शुभ मुहूर्तः
अभिजित मुहूर्त दोपहर 11 बजकर 59 मिनट से 12 बजकर 52 मिनट तक। विजय मुहूर्त दोपहर 02 बजकर 37 मिनट से 03 बजकर 30 मिनट तक रहेगा। निशिथ काल मध्‍यरात्रि 12 बजकर 04 मिनट से 12 बजकर 47 मिनट तक। गोधूलि मुहूर्त शाम 06 बजकर 48 मिनट से 07 बजकर 12 मिनट तक। अमृत काल रात्रि 09 बजकर 21 मिनट से 11 बजकर 02 मिनट तक।
आज के अशुभ मुहूर्तः
गुलिक काल सुबह 07 बजकर 30 मिनट से 09 बजे तक रहेगा।
राहुकाल सुबह 10 बजकर 30 मिनट से 12 बजे तक।
यमगंड दोपहर 03 बजकर 30 मिनट से 04 बजकर 30 मिनट तक रहेगा।
दिशाशूल: पश्चिम।

दिन का चौघडिया—समय—करने योग्य कार्य
चर— 05:44 – 07:20— कला—संस्कृति, यात्रा
लाभ— 07:20 – 08:55— ट्यूशन, कोचिंग, नया व्यवसाय
अमृत— 08:55 – 10:31— डेयरी, सभी प्रकार के कार्य
काल— 10:31 – 12:07— खेती—किसानी, मशीन संबंधी गतिविधियाँ
शुभ— 12:07 – 13:42— ट्यूशन, कोचिंग,धार्मिक कार्य
रोग— 13:42 – 15:18— प्रतियोगिता, कोर्ट—कचहरी
उद्वेग— 15:18 – 16:54— सरकारी कार्य
चर— 16:54 – 18:29— कला—संस्कृति, यात्रा
रात का चौघडिया—समय—करने योग्य कार्य
रोग—18:29 – 19:54— प्रतियोगिता, कोर्ट—कचहरी
काल— 19:54 – 21:18— खेती—किसानी, मशीन संबंधी गतिविधियाँ
लाभ — 21:18 – 22:42— ट्यूशन, कोचिंग,धार्मिक कार्य
उद्वेग— 22:42 – 24:07— सरकारी कार्य

Home / Jaipur / Aaj Ka Panchang : कला संबंधी काम शुरू करने का सबसे शुभ मुहुर्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो