scriptराजस्थान में कोराना के एक्टिव केस हुए 17468, अस्पतालों पर बढ़ा भार | 17468 active cases of Korana in Rajasthan | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में कोराना के एक्टिव केस हुए 17468, अस्पतालों पर बढ़ा भार

— रिकवर हुए सिर्फ 50 मरीज — आज सुबह अब तक के सबसे ज्यादा 799 नए मरीज मिले — कुल संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 1 लाख 4 हजार 937— सुबह के आंकड़ों में 7 और मौतें दर्ज — जयपुर से 141, तो जोधपुर से 93 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि

जयपुरSep 15, 2020 / 11:32 am

Tasneem Khan

17468 active cases of Korana in Rajasthan, increased burden on hospitals

17468 active cases of Korana in Rajasthan, increased burden on hospitals

जयपुर। राजस्थान में कोरोना संक्रमण का खतरा कम होने की बजाय बढ़ता जा रहा है। दिन—ब—दिन एक्टिव केस बढ़ते जा रहे हैं और अस्पतालों पर कोरोना मरीजों का भार बढ़ता जा रहा है। इससे अन्य बीमारियों के मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं पर भी असर पड़ रहा है। वहीं कोरोना संक्रमण को लेकर हालात चिंताजनक होते जा रहे हैं। आज फिर एक्टिव केस बढ़कर 17468 पर पहुंच गए हैं। वहीं रिकवरी रेट अब भी कम है। आज सिर्फ 50 लोग रिकवर हुए हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। वहीं राज्य में 7 लोगों की और मौत दर्ज की गई है। अब तक 1257 मरीजों की मौत कोरोना के चलते हो चुकी है। नए मरीजों की बात करें तो चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक 799 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि की गई है। राजस्थान में कुल संक्रमितों की संख्या 104937 पर पहुंच गई है।
राजधानी जयपुर में सबसे ज्यादा मरीज
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर जारी सुबह के आंकड़ों में दर्ज 799 नए मरीजों में सबसे ज्यादा राजधानी जयपुर से मिले हैं। जयपुर से 141 नए मरीजों की पुष्टि की गई है। वहीं जोधपुर से आज 93 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। वहीं अजमेर से 49, अलवर से 53, बांसवाड़ा से 16, बारां से 15, भरतपुर से 23, भीलवाड़ा से 38, बीकानेर से 24, बूंदी से 11, चित्तौड़गढ़ से 10, चूरू से 14, दौसा से 6, धौलपुर से 11, डूंगरपुर से 14, श्रीगंगानगर से 16, हनुमानगढ़ से 32, जैसलमेर से 19, जालौर से 11, झालावाड़ से 15, झुंझुनूं से 15, कोटा से 69, नागौर से 26, पाली से 21, प्रतापगढ़ से 2, राजसमंद से 6, सवाईमाधोपुर से 4, सिरोही से 16, टोंक से 10 और उदयपुर से 19 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है।
यहां हुई मरीजों की मौत
आज हुई 7 मरीजों में बीकानेर से 2 की मौत दर्ज की गई है। वहीं जयपुर, पाली, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा और अजमेर से 1—1 मरीज की मौत हुई है। वहीं रिकवरी की बात करें तो आज 50 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है। अब तक कुल 86212 लोग इस महामारी से रिकवर हो चुके हैं। जबकि 84688 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।
इतनी हुई जांच
महामारी का खतरा बढ़ते देख जांच में तेजी लाए जाने का प्रयास किया गया है। अब तक 26 लाख 72 हजार 224 लोगों की कोरोना की जांच हो चुकी है। इनमें से 25 लाख 66 हजार 267 लोग कोरोना नेगेटिव पाए गए। वहीं 1020 जांच की रिपोट आना अभी बाकी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो