scriptराजस्थान में रिकॉर्ड 1782 नए कोरोना संक्रमित, 15 की मौत, जयपुर में आए सबसे अधिक संक्रमित | 1782 new corona cases in rajasthan today 16 september | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में रिकॉर्ड 1782 नए कोरोना संक्रमित, 15 की मौत, जयपुर में आए सबसे अधिक संक्रमित

राजस्थान में कोरोना संक्रमण को लेकर स्थितियां विकट होती जा रही हैं। बढ़ता संक्रमण और बढ़ते एक्टिव केस इस महामारी का खतरा बढ़ा रहे हैं। वहीं राज्य की रिकवरी रेट पहले से कम होती जा रही है।

जयपुरSep 16, 2020 / 10:20 pm

Kamlesh Sharma

1782 new corona cases in rajasthan today 16 september

परीक्षा देने से पूर्व युवती की स्क्रिीनिंग करती स्वास्थ्य विभाग की एएनएम

जयपुर। राजस्थान में कोरोना संक्रमण को लेकर स्थितियां विकट होती जा रही हैं। बढ़ता संक्रमण और बढ़ते एक्टिव केस इस महामारी का खतरा बढ़ा रहे हैं। वहीं राज्य की रिकवरी रेट पहले से कम होती जा रही है। यह अंतराल बढ़ने से राज्य में इस महामारी का खतरा बढ़ता जा रहा है। हर दिन संक्रमण के नए रिकॉर्ड दर्ज हो रहे हैं। बुधवार को एक दिन में रिकॉर्ड 1782 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है।
वहीं 15 मरीजों की मौत दर्ज की गई। अब तक 1279 लोग कोरोना से मौत का शिकार हो चुके हैं। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1,07,680 पहुंच चुकी है। वहीं जयपुर से 367 नए मरीज मिले हैं। संक्रमण की बढ़ती संख्या के बीच एक्टिव केस भी बढ़ते जा रहे हैं। राज्य के अस्पतालों में 17 हजार 49 एक्टिव केस हैं।
सबसे आगे राजधानी जयपुर
जयपुर में नए 367 मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें जगतपुरा से 65, मानसरोवर से 48, मालवीय नगर से 39, जवाहर नगर से 1, झालाना से 2, जोबनेर से 2, लुणियावास से 4, महेश नगर से 2, अम्बाबाड़ी से 1, बगरू से 4, बनीपार्क से 2, बापूनगर से 1, बस्सी से 16, भांकरोटा से 4, चाकसू से 4, दुर्गापुरा से 37, गोनेर से 2, गोनेर रोड से 1, गोपालपुरा से 24, गुर्जर की थड़ी से 3, हरमाड़ा से 1, हिंगोनिया से 6, माणक चौक से 1, फागी 2, फुलेरा 1, राजापार्क से 1, रिद्धी सिद्धी से 1, सांभर से 9, सांगानेर से 60, सीतापुरा से 8, सोडाला से 2, तिलक नगर से 1, टोंक फाटक 2, टोंक रोड 5, त्रिवेणी नगर से 3 और वैशाली नगर 2 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

यह हैं अन्य जिलों के हाल
कोरोना संक्रमण अन्य जिलों में भी बढ़ता जा रहा है। जयपुर के बाद जोधपुर संक्रमण में आगे है। यहां से बुधवार को 301 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। वहीं अजमेर से 100, अलवर से 101, बांसवाड़ा से 25, बारां से 20, बाड़मेर से 29, भरतपुर से 23, भीलवाड़ा से 63, बीकानेर से 58, बूंदी से 25, चित्तौड़गढ़ 21, चूरू से 24, दौसा से 16, धौलपुर से 22, डूंगरपुर से 23, गंगानगर से 30, हनुमानगढ़ से 11, जैसलमेर से 44, जालौर से 27, झालावाड़ से 16, झुंझुनूं से 15, करौली से 4, कोटा से 126, नागौर से 38, पाली से 37, प्रतापगढ़ से 42, राजसमंद से 15, सवाईमाधोपुर से 8, सीकर से 40, सिरोही से 13, टोंक से 18 और उदयपुर से 80 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है।
यहां इतनी हुई मौतें
बुधवार को एक दिन में 15 मरीजों की मौत दर्ज की गई है। इनमें बीकानेर से 3, अजमेर से 2, जयपुर से 2, झुंझुनूं से 2, पाली से 2, उदयपुर, सवाईमाधोपुर, कोटा और बाड़मेर से 1—1 मरीज की मौत दर्ज हुई है। वहीं रिकवरी की बात करें तो बुधवार को 1479 मरीज कोरोना संक्रमण से रिकवर हुए हैं। वहीं 1513 लोगों को इलाज के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया।
27 लाख से ज्यादा की जांच
अब तक राज्य के 27 लाख 38 हजार 444 लोगों की कोरोना जांच की गई है। इनमें से 26 लाख 26 हजार 768 लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई। अभी 3996 जांच की रिपोर्ट आना बाकी है।

Home / Jaipur / राजस्थान में रिकॉर्ड 1782 नए कोरोना संक्रमित, 15 की मौत, जयपुर में आए सबसे अधिक संक्रमित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो