scriptराजस्थान में आए कोरोना के 214 नए मरीज, ठीक होकर घर गए 235 मरीज | 214 new coronavirus cases in rajasthan today 31 may | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में आए कोरोना के 214 नए मरीज, ठीक होकर घर गए 235 मरीज

राजस्थान में रविवार को कोरोना के 214 नए मामले सामने आए, जबकि जयपुर में कोरोना से एक मौत दर्ज की गई। उधर, प्रवासियों के कोरोना पॉजिटिव मामलों में कमी देखी गई है।

जयपुरMay 31, 2020 / 09:24 pm

Kamlesh Sharma

214 new coronavirus cases in rajasthan today 31 may

राजस्थान में रविवार को कोरोना के 214 नए मामले सामने आए, जबकि जयपुर में कोरोना से एक मौत दर्ज की गई। उधर, प्रवासियों के कोरोना पॉजिटिव मामलों में कमी देखी गई है।

जयपुर। राजस्थान में रविवार को कोरोना के 214 नए मामले सामने आए, जबकि जयपुर में कोरोना से एक मौत दर्ज की गई। उधर, प्रवासियों के कोरोना पॉजिटिव मामलों में कमी देखी गई है। रविवार को आए कुल पॉजिटिव में से 60 प्रवासियों में कोरोना पॉजिटिव आया है।
अस्पताल से छुट्टी मिलने वालों की संख्या बढ़ी
प्रदेश में जिस तरह से कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं वही अच्छी बात यह भी है कि कोरोना से रिकवर होने वाले तथा कोरोना से जंग जीतकर घर जाने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। रविवार को 293 मरीज रिकवर हुए तथा 235 मरीजों को कोरोना मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
पॉजिटिव मरीजों का गणित
प्रदेश में रविवार को अजमेर में 6, भरतपुर में 18, भीलवाड़ा में 3, बीकानेर में 2, चूरू में 2, धौलपुर में 7, डूंगरपुर में 9, जयपुर में 30, झालावाड़ में 15, झुंझुनूं में 7, जोधपुर में 54, करौली में 1, कोटा में 14, नागौर में 10, पाली में 10, प्रतापगढ़ में 1, राजसमंद में 6, सीकर में 5, सिरोही में 2, टोंक में 1 व उदयपुर में 11 नए कोरोना मरीज सामने आए है।
यहां हुई मौत
प्रदेश में कोरोना से एक मौत जयपुर में दर्ज की गई है।

दो महीने की छुट्टी के बाद काम पर गया और पॉजिटिव आ गया
जयपुर. कल्याणपुरा गांव का 40 वर्षीय युवक दो महीने बाद फिल्म कॉलोनी काम पर गया। उसने सैम्पल की जांच करवाई तो वह पॉजिटिव निकला। युवक फिल्म कॉलोनी में दवाई की दुकान पर काम करता है। चिकित्सा विभाग की टीम ने युवक को आरयूएचएस भर्ती करवाया। इसी तरह मालवीय नगर इंडस्ट्रीयल एरिया में फर्नीचर फैक्ट्री में काम करने वाला युवक भी कोरोना पॉजिटिव आया। साथ ही डिग्गी रोड पर मेडिकल की दुकान पर काम करने वाला भी कोरोना की चपेट में आया। रविवार को तीन सुपर स्प्रेडर कोरोनो पॉजिटिव हुए।
हाल ए राजस्थान
कुल सैंपल — 409777
नेगेटिव — 396789
जांच रिपोर्ट बाकी — 4157
कुल पॉजिटिव — 8831
मरीजों की मौत — 194
पॉजिटिव से नेगेटिव — 6032
अब तक डिस्चार्ज — 5314
एक्टीव केस — 2605

Home / Jaipur / राजस्थान में आए कोरोना के 214 नए मरीज, ठीक होकर घर गए 235 मरीज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो