scriptराजस्थान में आए 279 नए कोरोना पॉजिटिव, 6 की मौत, यहां हुआ कोरोना विस्फोट | 279 new coronavirus cases in rajasthan today 3 june | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में आए 279 नए कोरोना पॉजिटिव, 6 की मौत, यहां हुआ कोरोना विस्फोट

प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों की संख्या में जिस तरह से लगातार इजाफा हो रहा है, उसी तरह वे प्रदेश के अस्पतालों में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या भी बढ़ रही है।

जयपुरJun 03, 2020 / 09:45 pm

Kamlesh Sharma

279 new coronavirus cases in rajasthan today 3 june

प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों की संख्या में जिस तरह से लगातार इजाफा हो रहा है, उसी तरह वे प्रदेश के अस्पतालों में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या भी बढ़ रही है।

जयपुर। प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों की संख्या में जिस तरह से लगातार इजाफा हो रहा है, उसी तरह वे प्रदेश के अस्पतालों में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या भी बढ़ रही है। लगातार दूसरे दिन बुधवार को 279 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए, जबकि 313 मरीजों को प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। प्रदेश में बुधवार को 6 मौत दर्ज की गई।
प्रदेश में लगातार दूसरे दिन भरतपुर में सबसे ज्यादा नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए। इसके बाद कोरोना पॉजिटिव नए मरीजों की संख्या जयपुर में ज्यादा रही। प्रशासन के लिए यह बड़ी परेशानी बनता जा रहा है।
पॉजिटिव मरीजों का गणित —:
अजमेर में 6, अलवर में 13, बारां में 3, भरतपुर में 88, भीलवाड़ में 2, चित्तौड़गढ़ में 1, चूरू में 2, दौसा में 3, धौलपुर में 3, डूंगरपुर में 5, जयपुर में 55, झालावाड़ में 10, जोधपुर में 20, करौली में 2, कोटा में 4, नागौर में 19, पाली में 19, राजसमंद में 3, सवाई माधोपुर में 2, सीकर में 7, सिरोही में 3, टोंक में 3, उदयपुर में 2 तथा दूसरे राज्यों से आए लोगों में 4 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए है।
यहां हुई कोरोना से मौत —:
प्रदेश में कोरोना से जयपुर में 4, बांरा में 1 व जोधपुर में 1 मौत दर्ज की गई है।
————————————
हाल ए राजस्थान
कुल सैंपल — 454788
नेगेटिव — 440850
जांच रिपोर्ट बाकी — 4286
कुल पॉजिटिव — 9652
मरीजों की मौत — 209
पॉजिटिव से नेगेटिव — 6744
अब तक डिस्चार्ज — 6208
एक्टिव मरीज — 2699

Home / Jaipur / राजस्थान में आए 279 नए कोरोना पॉजिटिव, 6 की मौत, यहां हुआ कोरोना विस्फोट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो