scriptराजस्थान में कोरोना के 298 नए मरीज मिले, 8 की मौत, अलवर में सामने आए सबसे अधिक संक्रमित | 298 new corona cases in rajasthan today 1 july | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में कोरोना के 298 नए मरीज मिले, 8 की मौत, अलवर में सामने आए सबसे अधिक संक्रमित

राजस्थान में बुधवार को कोरोना के 298 नए पॉजिटिव सामने आए जबकि 8 लोगों की मौत दर्ज की गई। प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 18,312 हो गया है। इधर कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी लगातार बढ़ रहीं है।

जयपुरJul 01, 2020 / 09:35 pm

Kamlesh Sharma

298 new corona cases in rajasthan today 1 july

राजस्थान में बुधवार को कोरोना के 298 नए पॉजिटिव सामने आए जबकि 8 लोगों की मौत दर्ज की गई। प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 18,312 हो गया है। इधर कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी लगातार बढ़ रहीं है।

जयपुर। राजस्थान में बुधवार को कोरोना के 298 नए पॉजिटिव सामने आए जबकि 8 लोगों की मौत दर्ज की गई। प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 18,312 हो गया है। इधर कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी लगातार बढ़ रहीं है। राज्य में 354 मरीज कोरोना से रिकवर हुए जबकि 366 को पूरी तरह ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली। एक्टिव मरीजों की संख्या में पिछले दिनों से लगातार इजाफा हो रहा है। प्रदेश में 3317 एक्टिव केस बचे है।
प्रदेश में अलवर में सबसे अधिक संक्रमित मिले। अलवर में 47 नए मामले आए। इसके बाद जयपुर में 42 नए संक्रमित मिले, वहीं 3 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई। इधर प्रवासी पॉजिटिव मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रहीं है। बुधवार को भी 68 प्रवासी संक्रमित मिले। प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव प्रवासियों की संख्या भी 5167 हो गई है।
पॉजिटिव मरीजों का गणित –
अजमेर में 10, अलवर में 47, बाड़मेर में 05, भरतपुर में 03, बीकानेर में 13, चूरू में 07, दौसा में 02, धौलपुर में 10, डूंगरपुर में 01, गंगानगर में 05, जयपुर में 42, जैसलमेर में 03, जालोर में 01, झुंझुनूं में 08, जोधपुर में 26, करौली में 01, कोटा में 08, नागौर में 02, पाली में 27, प्रतापगढ़ में 26, राजसमंद में 12, सीकर में 10, सिरोही में 16, उदयपुर में 10, और 3 अन्य राज्यों के संक्रमित मिले ।
प्रदेश में यहां हुई कोरोना से मौत –
प्रदेश में कोरोना से बाड़मेर,सवाईमाधोपुर में 1-1, जोधपुर में 02, जयपुर में 3 तथा अन्य राज्यों से आकर यहां उपचार करा रहे एक व्यक्ति की मौत दर्ज की गई।
प्रदेश: बुधवार की स्थिति
पॉजिटिव 298
रिकवर 354
डिस्चार्ज 366
जांच लम्बित 2573
एक्टिव केस 3317


प्रदेश में अब तक का हाल
नमूने लिए 839370
रिपोर्ट नेगेटिव 818485
कुल पॉजिटिव 18312
प्रवासी पॉजिटिव 5167
रिकवर 14574
डिस्चार्ज 14274
कुल मौत 421

Home / Jaipur / राजस्थान में कोरोना के 298 नए मरीज मिले, 8 की मौत, अलवर में सामने आए सबसे अधिक संक्रमित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो