script3 June : भीषण रेल हादसे में 280 मौत से लेकर बाड़मेर रिफाईनरी की नई डेडलाइन तक, जानें अभी की ताज़ा और बड़ी खबरें | 3 June Coromandel Express train derails Barmer Refinery Deadline News | Patrika News
जयपुर

3 June : भीषण रेल हादसे में 280 मौत से लेकर बाड़मेर रिफाईनरी की नई डेडलाइन तक, जानें अभी की ताज़ा और बड़ी खबरें

3 June Top and Latest News Updates : भीषण रेल हादसे में 280 मौत से लेकर बाड़मेर रिफाईनरी की नई डेडलाइन तक, जानें अभी की ताज़ा और बड़ी खबरें

जयपुरJun 03, 2023 / 09:11 am

Nakul Devarshi

3 June Coromandel Express train derails Barmer Refinery Deadline News

– मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का दो दिवसीय पाली दौरा आज से, रोहट में ‘महंगाई राहत शिविर’ का करेंगे अवलोकन, विभिन्न कार्यों का करेंगे लोकार्पण-शिलान्यास

– ओडिशा के बालासोर में भीषण रेल हादसा, ओडिशा सरकार की ओर से राज्य में के लिए घोषित एक दिन के राजकीय शोक आज

– विदेश और संसदीय मामलों के राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन रहेंगे मालदीव के दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर, अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के ‘ग्राउंड ब्रेकिंग’ समारोह में होंगे शामिल

– भारत की जी20 अध्यक्षता में ‘स्टार्टअप 20 एंगेजमेंट ग्रुप’ की दो दिवसीय बैठक आज से गोवा में हो रही शुरू

– केरल में आज से शुरू हो रहा इस वर्ष का राज्य स्तरीय हज कैंप, सीएम पिनाराई विजयन कन्नूर में करेंगे शिविर का उद्घाटन

– असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा के खिलाफ मानहानि मामले में आज उत्तराखंड की स्थानीय अदालत में सुनवाई, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के संबंधों पर विवादित बयान से जुड़ा है मामला

– हीमोफिलिया फेडरेशन ऑफ़ इंडिया की दो दिवसीय क्षेत्रीय परिषद बैठक आज से गोवा के पणजी में हो रही शुरू

– उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आज होगा ‘खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स’ का समापन समारोह, विजेता टीमों और खिलाड़ियों को किया जाएगा सम्मानित

– महिलाओं की जूनियर एशिया कप हॉकी चैम्पियनशिप में आज भारत का मुकाबला उज़्बेकिस्तान से, जापान में खेले जा रहे मुकाबले

– विश्व साइकिल दिवस आज

 

काम की खबरें
– ओडिशा के बालासोर जिले में भीषण रेल हादसा, तीन ट्रेनें आपस में टकराईं, 280 लोगों की मौत- 900 से ज़्यादा यात्री घायल, रेलमंत्री ने दिए उच्चस्तरीय जांच के आदेश

– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गोवा की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का आज होने वाला वर्चुअल उद्घाटन कार्यक्रम रद्द, इधर रेल मंत्री ने किया ट्रेन हादसे के मृतक परिजनों को 10-10 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान, गंभीर घायलों को दो लाख और मालूली घायलों को 50 हज़ार की मदद

– कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अब अमरीका दौरे में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग को बताया धर्मनिरपेक्ष पार्टी, भाजपा ने घेरा- बयान को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

– मुख्यमंत्री गहलोत ने बाड़मेर रिफाइनरी के मेगा प्रोजेक्ट के लिए घोषित की नई डेडलाइन, 31 दिसंबर 2024 तक पूरा करना होगा काम

– भारतीय मूल के अजय बांगा ने संभाला वर्ल्ड बैंक के 14वें अध्यक्ष का पदभार, निवर्तमान अध्यक्ष डेविड मालपास की ली जगह, अगले 5 साल बने रहेंगे अध्यक्ष

– उत्तर प्रदेश में शुरू हुई ‘मातृभूमि योजना’, अपने पूर्वजों की याद में लोक-कल्याणकारी कार्य कर सकेंगे राज्य के लोग

– भारतीय किसान यूनियन नेता राकेश टिकैत का अल्टीमेटम, डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह की 9 जून तक गिरफ्तार नहीं, तो देशभर में करेंगे पंचायत

– हैदराबाद ट्रैफिक पुलिस ने ‘ग्रीन चैनल’ बनाकर इंसान के फेफड़े को पहुंचाया अस्पताल, 23 मिनट में 35 किलोमीटर की दूरी की तय

– केरल के कोट्टायम जिले के एक गांव में स्थानीय लोगों को ज़मीन के अंदर से सुनाई दीं रहस्यमयी आवाज़ें, अब खनन और भूविज्ञान विभाग के विशेषज्ञों की टीम करेगी इलाके का निरीक्षण

– अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन एक समारोह के दौरान मंच पर गिरे, वाइट हाउस का आया बयान- एक सैंडबैग में फंस गया था बाइडन का पांव, कोई चोट नहीं लगी

– गुजरात में समुद्र में डूब रहे 4 युवकों को बचाने के लिए खुद कूदे बीजेपी विधायक हीराभाई सोलंकी, 3 को बचाया व 1 की मौत

– भारतीय विधि आयोग ने देशद्रोह कानून पर अपनी रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंपी, देश की एकता और अखंडता के लिए राजद्रोह कानून को बताया ज़रूरी, उम्रकैद या 7 वर्ष तक की सज़ा बढ़ाने की सिफारिश

– यूएस में भारतीय मूल के 14 वर्षीय देव शाह ने जीती स्पेलिंग प्रतियोगिता, इनाम में मिले 50 हज़ार यूएस डॉलर

– अमेजन वेब सर्विसेज इंडिया व साउथ एशिया के प्रमुख पुनीत चंडिका ने दिया इस्तीफा

– यूएस के पहली बार दिवालिया होने का खतरा टला, सीनेट ने कर्ज सीमा बढ़ाने वाला बिल किया पास

– पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने खरीदी 4 करोड़ से अधिक कीमत की नई लैम्बॉर्गिनी, इस मॉडल में सचिन की ये पहली कार

– अफगानिस्तान ने दर्ज किया वनडे क्रिकेट में किसी टॉप-10 टीम के खिलाफ अपना सबसे बड़ा सफल रन चेज़, श्रीलंका को हराया

– पुरुष हॉकी जूनियर एशिया कप में भारत ने पाक को हराया, तोड़ा सर्वाधिक बार पुरुष हॉकी जूनियर एशिया कप खिताब जीतने का रिकॉर्ड

– एक स्टडी की रिपोर्ट, ‘एक सुरक्षित ग्रह के 8 में से 7 मानकों का उल्लंघन कर चुके हैं इंसान’

https://youtu.be/lKuFBJ1OiJQ

Home / Jaipur / 3 June : भीषण रेल हादसे में 280 मौत से लेकर बाड़मेर रिफाईनरी की नई डेडलाइन तक, जानें अभी की ताज़ा और बड़ी खबरें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो