scriptPatrika Bulletin 30 August : एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें | 30-august-jaipur-news-patrika-bulletin-todays-programme | Patrika News
जयपुर

Patrika Bulletin 30 August : एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें

Patrika Bulletin 30 August : एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें

जयपुरAug 30, 2022 / 08:42 am

Nakul Devarshi

30-august-jaipur-news-patrika-bulletin-todays-programme

सुविचार
सोच-सोच का फर्क होता है , वरना समस्या हमें कमजोर करने के लिए नहीं, बल्कि हमें पहले से और ज़्यादा मजबूत बनाने के लिए आती हैं

 

आज क्या खास

– प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर आज सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक जन सुनवाई, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीका राम जूली और सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना सुनेंगे जनता की समस्याएं
– सुप्रीम कोर्ट की पांच-पांच जजों की दो संविधान पीठों में आज आठ अहम मामलों की सुनवाई होगी
– रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज उदयपुर आएंगे, गोवर्धन सागर स्थित पन्नाधाय पार्क में मां पन्नाधाय की प्रतिमा का करेंगे अनावरण
– बाबा के नाम से प्रसिद्ध दिग्गज राजनेता स्व. नाथूराम मिर्धा की पुण्यतिथि आज, पीसीसी में होगा पुष्पांजलि कार्यक्रम
– पर्युषण औग गणेश चतुर्थी के पावन अवसर के कारण राजस्थान के शहरों में आज और कल मांस-मछली की दुकानें, नौ सिंतबर को अनंत चतुर्दशी पर भी दुकाने खोलने की अनुमति नहीं होगी
– प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद ‘भारत@100’ के लिए प्रतिस्पर्धात्मकता रोडमैप करेगी जारी, नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र में होगा कार्यक्रम
– केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी20 शिखर सम्मेलन की तैयारियों के साथ ही दिल्ली पुलिस के कार्यों की समीक्षा करने जाएंगे दिल्ली पुलिस मुख्यालय, राष्ट्रमंडल खेलों और अन्य खेल प्रतियोगिताओं में पदक विजेता पुलिसकर्मियों को करेंगे सम्मानित
– अमरीकी सीनेटर जॉन ओसॉफ के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल आज से 8 दिवसीय भारत दौरे पर, द्विपक्षीय आर्थिक, वैज्ञानिक और सुरक्षा संबंधों की मजबूती पर होगी बातचीत
– सुप्रीम कोर्ट में तीस्ता सीतलवाड़ की जमानत याचिका पर सुनवाई, गुजरात दंगों के दौरान साजिश रचने का है आरोप, गुजरात सरकार ने हलफनामा दाखिल कर जताया है जमानत का विरोध
– बेंगलुरु ईदगाह मैदान में गणेश चतुर्थी मनाने के मामले में वक्फ बोर्ड की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी
– सीबीआइ आज मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकर की करेगी जांच, परिवार का एक सदस्य रहेगा मौजूद
– दिल्ली के निजी स्कूलों में EWS कोटे के तहत ईब्ल्यूएस सीटों के लिए निकाला जाएगा कम्प्यूटराइज्ड ड्रॉ
– हरतालिका तीज व्रत आज, सुहागिन महिलाएं अखंड सौभाग्य की कामना के लिए रखती हैं व्रत
– एशिया कप 2022 (T20I) में आज अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच मुकाबला, शारजाह स्टेडियम पर शाम 7:30 बजे से शुरू होगा मैच
– मौसम विभाग ने राजस्थान के 5 संभागों अजमेर, भरतपुर, जयपुर, कोटा और उदयपुर में बारिश की जताई संभावना

 

खबरें आपके काम की

– राजस्थान में कोरोना संक्रमण घटने लगा, 218 नए संक्रमित मिले, जयपुर में सबसे ज्यादा 98 केस मिले, दौसा में एक कोरोना पीड़ित की मौत, राज्य में एक्टिव केस अब 3019
– पुरानी पेंशन लागू होने के बाद एनपीएस खाते से पैसा निकालने के लिए आवेदन करने वाले कार्मिकों राज्य सरकार की चेतावनी, ओपीएस का लाभ नहीं मिलेगा
– रूफटॉप सोलर का काम तेज करने के लिए अब हर राजस्थान के तीनों डिस्कॉम में स्पेशल सेल गठित
– उदयपुर के बहुचर्चित कन्हैया लाल हत्याकांड के आरोपियों के खिलाफ चालान पेश करने के लिए एनआइए ने मांगा समय
– कथित फोन टेपिंग मामले में सीएम अशोक गहलोत के ओएसडी को दिल्ली हाईकोर्ट से राहत, अब सुनवाई 9 नवंबर तक टली
– हर्निया सोसायटी ऑफ इंडिया का तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन एचएसआईकॉन- 2023 एक सितंबर से जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में
– जैसेलमेर जिले के रामदेवरा में लोक देवता बाबा रामदेव का मेला शुरू, पहले दिन तीन लाख जातरुओं ने किए बाबा के दर्शन
– सीकर के प्रसिद्ध खाटूधाम में 1 सितंबर को सुबह साढ़े चार से शाम चार बजे तक बाबा के पट बंद रहेंगे, इस अवधि के बाद दर्शन खुलेंगे
– गणेश चतुर्थी कल बुधवार को, आज मनाया जाएगा सिंजारा महोत्सव, गणपति को मेहंदी लगा कर भक्तों को वितरित की जाएगी
– जबलपुर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को विदेश से बड़ा ऑर्डर, स्वीडन को बेचे जाएंगे एंटी एयर क्राफ्ट बम के कार्टेज
– धन कुबेर मुकेश अंबानी ने 4.40 लाख करोड़ का अपना रिटेल बिजनेस बेटी ईशा अंबानी को सौंपा
– रेल में सफर के दौरान यात्री अब वाट्सएप पर बी काना ऑर्डर कर सकेंगे
– तकनीकी खराबी से आखिरी वक्त पर टालना पड़ा मून मिशन, अब 2 से 5 सिंतबर के बीच फिर होगा प्रयास
– बोल्ड फोटशूट के मामले में दर्ज एफआइआर पर मुंबई पुलिस ने अभिनेता रणवीर सिंह से की छाई घंटे तक पूछताछ
– बेगलूरु एयरपोर्ट पर दुर्लभ स्टार प्रजाति के 60 जिंदा कछुए बरामद, फोरेस्ट विभाग को सौंपा
– चीन एलएएसी पर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है, गत 21 अगसत् को भारतीय चरवाहों को भारत की हद में घुस कर रोका और कहा ये हमारा इलाका है
– भारत में 12000 रुपए तक के चीनी मोबाइल पर नहीं लगेगा बैन
– देश में सबसे ज्यादा आकस्मिक मौतें महाराष्ट्र में, मध्यप्रदेश दूसरे नंबर पर, राजस्थान का नंबर छठवां
– सोलह साल की भारतीय जूडोका लिंथोई चानाम्बाम ने वर्ल्ड जूडो चैम्पियनशिप में भारत को पहला स्वर्ण दिला इतिहास रचा

– राजस्थान में बारिश थमने से पारा 10 डिग्री चढ़ा, अगले दस दिन तक तेज बरसात के आसर नहीं

– मेडिकल काउसलिंग कमेटी ने नीट पीजी काउसलिंग 2022 स्थगित की, नई तारीख का ऐलान फिलहाल नहीं किया
– राज्य में नए खोले गए महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती के लिए वाक-इन-इंटरव्यू शुरू, 2 सितंबर तक चलेंगे, अंग्रेजी में करना होगा संवाद
– कर्मचारी चयन आयोग ने पशुधन सहायक भर्ती परीक्षा की दस्तावेज जांच प्रक्रिया में अनुपस्थित रहे 198 अभ्यर्थियों को 7 सिंतबर को एक और मौका दिया
– राजस्थान स्टेट ओपन बोर्ड से पास 33 हजार विद्यार्थी डीएलडी परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे
– बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 6 सितंबर तक जमा होंगे
-आइआइटी कानपुर की ओर से गेट के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू होगी, 30 सितंबर तक चलेगी
– नेशनल मेंटल हैल्थ प्रोग्राम के तहत 125 पदों पर निकली भर्ती, ऑनलाइन आवेदन 3 सितंबर तक
– स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया में अटेंडेंट कम टेक्निशियन के 146 पदों पर निकाली भर्ती, ऑनलाइन आवेदन 15 सितंबर तक

Home / Jaipur / Patrika Bulletin 30 August : एक खबर में ही देखें आज के कार्यक्रम, रोज़गार और काम की खबरें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो