scriptप्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 4 विषयों की होगी तैयारी | 4 subjects will be prepared for competitive exams | Patrika News
जयपुर

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 4 विषयों की होगी तैयारी

15 जनवरी तक का टाइम टेबल तैयार, कॉलेज शिक्षा विभाग ने किया टाइम टेबल जारी

जयपुरJan 02, 2020 / 10:25 am

MOHIT SHARMA

4 subjects will be prepared for competitive exams

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 4 विषयों की होगी तैयारी

जयपुर। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। कॉलेज शिक्षा विभाग ने स्कूल की पढ़ाई पूरी कर चुके विद्यार्थियों के लिए कोचिंग कक्षाएं शुरू की हैं। ये कक्षाएं प्रतियोगिता दक्षता कार्यक्रम के तहत शुरू की गई हैं। इनमें विद्यार्थियों को नि:शुल्क कोचिंग दी जा रही है। कॉलेज शिक्षा विभाग ने इन कोचिंग कक्षाओं में पढ़ाए जाने वाले विषयों की सूची जारी कर दी है।
15 दिन लगेंगी कक्षाएं
यह कक्षाएं 15 दिन की लगेंगी। 15 जनवरी तक लगने वाली कक्षाओं में किसी भी कॉलेज का विद्यार्थी भाग ले सकता है। इसमें हिंदी, भारत का इतिहास, भूगोल और सामान्य विज्ञान विषयों को पढ़ाया जाएगा।
6 महीने की सामग्री की अपलोड
विद्यार्थियों के लिए कॉलेज शिक्षा विभाग ने विषय विशेषज्ञों से तैयार कराए गए टॉपिक्स विभाग के यू टयूब चैनल सीसीई लैक्चरर्स पर अपलोड कर दिए हैं। विद्यार्थी वहां से भी अपनी तैयारी कर सकते हैं।
ये टॉपिक होंगे पूरी
हिंदी में संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, विशेषक, संख्याचावक विशेषण, क्रिया का सामान्य परिचय, क्रिया के भेद, अविकारीपद परिचय, हिंदी शब्द कोष में शब्दों का निर्धारण, काल प्रकरण, भाषा और व्याकरण की तैयारी कराई जाएगी।
इतिहार में भारत में तुर्कों का आक्रमण, महमूद गजनवी का आक्रमण, अलबरूनी, गजनी, मुहम्मद गौरी, दिल्ली सल्तनत, ऐबक, इल्तुतमिश, नसीरूददीन, बलवन आदि पढ़ाए जाएंगे।

भूगोल में दीर्घ सिंचाई परियोजना, इंदिरागांधी नहर परियोजना, वन्यजीव संरक्षण, बीसलपुर, जाखम व अन्य परियोजनाएं, विश्व पर्यावरण, अम्लीय वर्षा, कोहरा, जल प्रदूषण, परिस्थितिकी तंत्र, जलवायु परिवर्तन आदि विषय पढ़ाए जाएंगे।
इसी तरह सामान्य विज्ञज्ञन में नैनो टैक्नोलॉजी, रसायन विज्ञान, परमाणु, अणु, यौगिक, विद्युत चुम्बकीय तरंगें, रेडियो एक्टीविटी, भौतिकी, रसायन विज्ञान के सामान्य अनुप्रयोग, रसायनिक उर्वरक आदि विषय पढ़ाए जाएंगे।

Home / Jaipur / प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 4 विषयों की होगी तैयारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो