scriptAaj Ka Panchang : दिन की शुभता बढ़ा देगा छोटा सा यह मंत्र, सभी काम होंगे पूरे | 8 JULY 2020 Ka Panchang Todays Hindi Panchang | Patrika News
जयपुर

Aaj Ka Panchang : दिन की शुभता बढ़ा देगा छोटा सा यह मंत्र, सभी काम होंगे पूरे

आज श्रावण कृष्ण पक्ष की उदया तिथि है जोकि सुबह 9 बजकर 19 मिनट तक रहेगी। उसके बाद चतुर्थी तिथि प्रारम्भ हो जायेगी। आज बुधवार है, खरीदारी और व्यापार के लिए पूजा अर्चना करना शुभ रहेगा।

जयपुरJul 08, 2020 / 06:50 am

deepak deewan

8 JULY 2020 Ka Panchang Todays Hindi Panchang

8 JULY 2020 Ka Panchang Todays Hindi Panchang

जयपुर. आज श्रावण कृष्ण पक्ष की उदया तिथि तृतीया है जोकि सुबह 9 बजकर 19 मिनट तक रहेगी। उसके बाद चतुर्थी तिथि प्रारम्भ हो जायेगी। आज बुधवार है, सूर्यदेव की पूजा अर्चना करना शुभ रहेगा। सुबह स्नान के बाद गणेशजी को दूर्वा चढ़ाकर ॐ गं गणपतये नमः मंत्र की एक माला जाप करें. पांच मिनिट की यह आराधना आपके सभी काम पूरे करेगी.
आज का पंचांग
श्रावण कृष्णा तृतीया बुधवार विक्रम संवत् 2077।
तृतीया तिथि प्रातः 09 बजकर 19 मिनट तक उपरान्त चतुर्थी तिथि का आरंभ।
धनिष्ठा नक्षत्र अर्धरात्रोत्तर 01 बजकर 15 मिनट तक उपरान्त शतमिषा नक्षत्र का आरंभ,
प्रीति योग रात्रि 08 बजकर 01 मिनट तक उपरान्त आयुष्मान योग का आरंभ।
विष्टि करण प्रातः 09 बजकर 19 मिनट तक उपरान्त बालव करण का आरंभ।
चन्द्रमा मध्याह्न 12 बजकर 31 मिनट तक मकर उपरान्त कुम्भ राशि पर संचार करेगा।
आज के शुभ मुहूर्तः
अमृत काल दोपहर 02 बजकर 17 म‍िनट से 03 बजकर 58 म‍िनट तक।
विजय मुहूर्त दोपहर 02 बजकर 29 मिनट से दोपहर 03 बजकर 24 मिनट तक।
गोधूलि मुहूर्त शाम 06 बजकर 50 मिनट से 07 बजकर 14 मिनट तक।
ब्रह्म मुहूर्त अगले दिन सुबह 3 बजकर 57 मिनट से 4 बजकर 38 मिनट तक।
निशीथ काल रात को 11 बजकर 51 मिनट से 12 बजकर 32 मिनट तक।
आज के अशुभ मुहूर्तः
यमगंड सुबह 07 बजकर 30 म‍िनट से 9 बजे तक।
गुल‍िक काल सुबह 10 बजकर 30 म‍िनट से 12 बजे तक।
राहुकाल दोपहर में 12 बजे से 1 बजकर 30 मिनट तक।
दिशाशूल-ईशानकोण एवं उत्तर

चौघड़िया-
सुबह 06.01 से 7.30 बजे तक लाभ
सुबह 07.31 से 9.00 बजे तक अमृत
सुबह 09.01 से 10.30 बजे तक काल
सुबह 10.31 से 12.00 बजे तक शुभ
दोपहर 12.01 से 1.30 बजे तक रोग
दोपहर 01.31 से 03.00 बजे तक उद्वेग
दोपहर 03.01 से 04.30 बजे तक चर
शाम 04.31 से 06.00 बजे तक लाभ

Home / Jaipur / Aaj Ka Panchang : दिन की शुभता बढ़ा देगा छोटा सा यह मंत्र, सभी काम होंगे पूरे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो