script850 ग्राम की जन्मी शिशु ने जीती जिंदगी की जंग | 850 Gram Born Baby, Life, Birth, Pregnancy, Doctor | Patrika News
जयपुर

850 ग्राम की जन्मी शिशु ने जीती जिंदगी की जंग

Birth के बाद 57 दिनों तक Life से Fight की ओर जीत हासिल की। Pregnancy के 28वें हफ्ते में ही पैदा हुई इस बच्ची का वजन मात्र 850 ग्राम था और उसके Internal Organs भी पूरी तरह से विकसित नहीं हुए थे, लेकिन Doctors के दिन-रात किए गए प्रयास रंग लाए और राजवी 1 किलो 600 ग्राम की होकर अपने माता-पिता के साथ घर रवाना हुई।

जयपुरOct 20, 2019 / 04:44 pm

Anil Chauchan

850-gram-born-baby

850-gram-born-baby

जयपुर . जन्म ( Birth ) के बाद 57 दिनों तक जिंदगी ( Life ) से लड़ाई ( Fight ) की ओर जीत हासिल की। गर्भावस्था ( Pregnancy ) के 28वें हफ्ते में ही पैदा हुई इस बच्ची का वजन मात्र 850 ग्राम ( 850 Gram Born Baby ) था और उसके आतंरिक अंग ( Internal Organs ) भी पूरी तरह से विकसित नहीं हुए थे, लेकिन डॉक्टरों ( Doctors ) के दिन-रात किए गए प्रयास रंग लाए और राजवी 1 किलो 600 ग्राम की होकर अपने माता-पिता के साथ घर रवाना हुई।

बच्ची की तबीयत खराब होने पर उसे नारायणा अस्पताल लाया गया। यहां डॉ. राजेश पाठक ने बताया कि यूं तो मां के गर्भ की तरह स्थितियां बनाना संभव नहीं है लेकिन फिर भी हमने सही तापमान, न्यूनतम शोर और प्रकाश के साथ सबसे उन्नत नवजात देखभाल प्रदान करने की कोशिश की है। कई दवाओं, पोषक तत्वों के अलावा तापमान मॉनिटर, हृदय गति मॉनिटर और एपनिया मॉनिटर की सहायता से बच्चे की स्थिति पर 24 घंटे निगरानी की गई।

बच्ची की मां बीना मीणा ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि डिलीवरी के तीन दिन बाद जब मैंने बच्ची को देखा तो उसे देखते ही मैं दंग रह गई थी कि वह कितनी छोटी थी। जब उसका स्वास्थ्य स्थिर हुआ तो मुझे एनआईसीयू में जाने की अनुमति दी गई और उसकी देखभाल करने की ट्रेनिंग दी गई जो अब बहुत काम आएगी।

लेनसेट के एक अध्ययन के अनुसार दशक 2000 में 25 प्रतिशत की तुलना में 2015 में सभी नवजात मृत्यु का 55 प्रतिशत कारण जन्म के समय कम वजन एवं समय से पहले जन्म है।

Home / Jaipur / 850 ग्राम की जन्मी शिशु ने जीती जिंदगी की जंग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो