scriptरेल बजट के विरोध में कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन | Congressmen performance against budget | Patrika News
धौलपुर

रेल बजट के विरोध में कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

नवीन रेल बजट में युवाओं को कोई सौगात नहीं मिलने पर
कांग्रेसियों ने रेलमंत्री के खिलाफ विरोध प्रर्दशन किया। शनिवार को
एनएसयूआई और युवक कांग्रेस

धौलपुरFeb 27, 2016 / 11:24 pm

शंकर शर्मा

Dholpur photo

Dholpur photo


बाड़ी. नवीन रेल बजट में युवाओं को कोई सौगात नहीं मिलने पर कांग्रेसियों ने रेलमंत्री के खिलाफ विरोध प्रर्दशन किया। शनिवार को एनएसयूआई और युवक कांग्रेस के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं ने लोकसभा के महासचिव राजवीर सिंह मीणा की अध्यक्षता में विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने रेल बजट का विरोध करते हुए बाड़ी उपखण्डाधिकारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया है कि केन्द्र सरकार की ओर से नवीन रेल बजट में धौलपुर-करौली को कोई सौगात नहीं दी गई है। धौलपुर से गंगापुर को जोडऩे के लिए पूर्व कांग्रेस सरकार ने दो सौ चौबीस करोड़ रुपए का बजट दिया था, लेकिन वर्तमान सरकार ने धौलपुर-करौली, सवाईमाधोपुर के आमजनों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। इस रेल बजट से किसी भी प्रकार की कोई सौगात नहीं मिली है।

उन्होंने बताया कि यह रेल बजट राजस्थान की जनता के लिए चुनौती पूर्ण है। इस मौके पर नरेन्द्र कुमार, पूजा शर्मा, इस्माइल खान, दीपक, रामभजन, राधा गर्ग, मुरारी मीणा, विवेक शिवहरे, आरती उपाध्याय, मोनिका मंगल, स्वाति बंसल, पूजा कुमारी, सुशील मीणा, रिफत बानो, पूजा परमार, मुस्कान सोनी, शुभम परमार, बसीम खान, शिवांगी गर्ग आदि थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो