scriptCorona Lockdown : सहयोग की कड़ी में अक्षय पात्र की मुहिम शुरू, भोजन के 5 हजार किट वितरित किए जाएंगे | Akshaya Patra Foundation campaign In Corona Lockdown | Patrika News
जयपुर

Corona Lockdown : सहयोग की कड़ी में अक्षय पात्र की मुहिम शुरू, भोजन के 5 हजार किट वितरित किए जाएंगे

वर्तमान में देश एवं प्रदेश में जारी लोक डाउन ( Lockdown In Rajasthan ) के चलते राज्य सरकार हर तबके के व्यक्ति तक खाद्य सामग्री या तैयार भोजन उपलब्ध करवाने के संकल्प के साथ कार्य कर रही है। सहयोग की इसी कड़ी में अक्षय पात्र फाउंडेशन ( Akshay Patra Foundation ) रोजाना लगभग 96000 लोगों के लिए तैयार भोजन ( रोटी दाल एवं सब्जी) के साथ साथ कच्चा खाद्य सामग्री के लगभग 5 हजार किट बनाकर वितरित किए जाएंगे।

जयपुरApr 06, 2020 / 07:49 pm

abdul bari

Akshaya Patra Foundation campaign In Corona Lockdown

Akshaya Patra Foundation campaign In Corona Lockdown

जयपुर
वर्तमान में देश एवं प्रदेश में जारी लोक डाउन ( Lockdown In Rajasthan ) के चलते राज्य सरकार हर तबके के व्यक्ति तक खाद्य सामग्री या तैयार भोजन उपलब्ध करवाने के संकल्प के साथ कार्य कर रही है। सहयोग की इसी कड़ी में अक्षय पात्र फाउंडेशन ( Akshay Patra Foundation ) रोजाना लगभग 96000 लोगों के लिए तैयार भोजन ( रोटी दाल एवं सब्जी ) के साथ साथ कच्चा खाद्य सामग्री के लगभग 5 हजार किट बनाकर वितरित किए जाएंगे।

जिला कलेक्टर, जयपुर जोगाराम एवं विजय पाल सिंह आयुक्त नगर निगम जयपुर ने अक्षय पात्र फाउंडेशन के रसोईघर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कोविड-19 ( coronavirus ) के कारण जारी लोक डाउन में खाद्य सामग्री (कच्चा माल) वितरण का शुभारम्भ किया।

इन खाद्य सामग्री को पैक करने में जयपुर खुले बंदीगृह के बंदीयों ने हाथ बंटाया और संस्था ने इस कार्य के लिए राजस्थान पुलिस को आभार व्यक्त किया। विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों ने भी इन सामग्री को पैक करने में सहयोग दिया। अक्षय पात्र द्वारा अब तैयार भोजन के साथ साथ जहां तैयार भोजन नहीं पहुंच पा रहा है या जो परिवार पका कर खाने में सक्षम है उनको ड्राई राशन का किट पंहुचाया जाएगा, जिसमें आटा, तेल, नमक, दाल, चावल, मिर्ची पाउडर, जीरा, हल्दी, सब्जी के मसाले, आलू इत्यादि कच्चे माल के पैकेट बनाकर उन लोगों को उपलब्ध करवाएगी ताकि वह लोग बाहर नहीं आएंगे एवं Social Distancing का अच्छे से पालन करेंगे। जिससे सरकार का उद्देश्य भी पूरा होगा। संस्था की ओर से उपाध्यक्ष सुव्यक्ता नरसिम्हा दास, सचिव राधा प्रिय दास एवं अक्षर निताई दास उपस्थित थे।

Home / Jaipur / Corona Lockdown : सहयोग की कड़ी में अक्षय पात्र की मुहिम शुरू, भोजन के 5 हजार किट वितरित किए जाएंगे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो