scriptलोकसभा परिणाम को लेकर नाखुश दिखे प्रदेशाध्यक्ष CP Joshi, बोल दी ये बात | Amid Lok Sabha results Of BJP State President's Big Statement Of CP Joshi Rajasthan Government | Patrika News
जयपुर

लोकसभा परिणाम को लेकर नाखुश दिखे प्रदेशाध्यक्ष CP Joshi, बोल दी ये बात

4 जून को लोकसभा चुनाव परिणाम आ गए है। परिणामों के बीच बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी नाखुश नजर आए। परिणामों और रुझानों के अनुसार बीजेपी आगे है, लेकिन बीजेपी का ‘400 पार का नारा’ फेल हो गया।

जयपुरJun 04, 2024 / 06:29 pm

Akshita Deora

4 जून को लोकसभा चुनाव परिणाम आ गए है। परिणामों के बीच बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी नाखुश नजर आए। परिणामों और रुझानों के अनुसार बीजेपी आगे है, लेकिन बीजेपी का ‘400 पार का नारा’ फेल हो गया। वहीं राजस्थान में भी ‘मिशन 25’ भी पूरा नहीं हो पाया है। इसी बीच बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी का बयान सामने आया है। जिसमें प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि ‘अपेक्षा के अनुरूप परिणाम नहीं आये हैं, लेकिन फिर भी NDA सरकार बनाएगी। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए को तीसरी बार बहुमत और तीसरी बार विश्वास मिल रहा है। जोशी ने कहा कि अभी हम नतीजों की इंतजार कर रहे हैं, लेकिन रुझानों में एनडीए की सरकार बन रही है। जनता ने जनादेश दिया है, इसके लिए जनता जनार्दन का आभार।’
यह भी पढ़ें

राजस्थान की सबसे बड़ी हॉट सीट पर रिकॉर्ड बनाने से चूके रविंद्र सिंह भाटी, हार और जीत को लेकर आया बड़ा अपडेट

जयपुर में जीती बीजेपी कैंडिडेट मंजू शर्मा

राजस्थान की जयपुर सीट पर कांग्रेस के प्रताप सिंह खाचरियावास और मंजू शर्मा के बीच मुकाबला था। जिसमें मंजू शर्मा ने करीब 3 लाख 31 हजार 767 वोटों से जीत दर्ज की है। जिसके बाद से ही जयपुर बीजेपी ऑफिस में जश्न का माहौल है।

Hindi News/ Jaipur / लोकसभा परिणाम को लेकर नाखुश दिखे प्रदेशाध्यक्ष CP Joshi, बोल दी ये बात

ट्रेंडिंग वीडियो