9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Anganwadi News: आंगनबाड़ी केंद्रों को लेकर आई गुड न्यूज, मिलेगा ये बड़ा फायदा

अभी सरकारी विद्यालय में 1 से 5 तक के बच्चों को प्रतिदिन 15 ग्राम दूध का पाउडर व कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को 20 ग्राम दूध का पाउडर दिया जाता है।

2 min read
Google source verification
anganbadi kendra

कोटपूतली। अभी तक सरकारी स्कूलों में ही पढ़ने वाले बच्चों को दूध पीने के लिए मिलता था। लेकिन अब ये सुविधा आंगनबाड़ी में आने वाले बच्चों को भी मिलेगी। जिले के 1206 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर ये सुविधा शुरू होगी। सरकार ने बजट में इसकी घोषणा की है। जिसके बाद विभाग ने इस दिशा में काम शुरू कर दिया है। जिले के 21 हजार से अधिक बच्चों को इसका लाभ मिलेगा। आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले ज्यादा बच्चे मजदूर व सामान्य वर्ग के हैं। सरकार की इस घोषणा से इन बच्चों को भी दूध नसीब होगा। अभी सरकारी विद्यालय में 1 से 5 तक के बच्चों को प्रतिदिन 15 ग्राम दूध का पाउडर व कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को 20 ग्राम दूध का पाउडर दिया जाता है। जिसे घोलकर दूध बनाकर बच्चों को पिलाया जाता है।

विभागीय प्रक्रिया शुरू

अब आंगनबाड़ी केंद्रों पर पाउडर का दूध मिलेगा या डेयरी का इस बारे में अभी कुछ तय नहीं किया गया है। लेकिन इसके लिए विभागीय प्रक्रिया शुरू हो गई है। आंगनबाड़ी केंद्रों पर आने वाले बच्चों को सप्ताह में दो दिन पिलाने की योजना राज्य की पूर्व कांग्रेस सरकार ने भी शुरू की थी। लेकिन एक साल बीतने के बाद भी यह योजना फाइलों से बाहर नहीं आ पाई। योजना फाइलों में दबकर समाप्त हो गई थी। अब इस योजना को लागू करने के लिए सरकार ने कार्य शुरू किया है। यह माना जाता है कि छोटे बच्चों के प्रतिदिन दूध पीने से दांत और हड्डियां मजबूत बनती है। दूध में पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन और कैल्शियम होता है।

इनका कहना..

  • सरकार की ओर से आंगनबाड़ी केंद्रों पर 3 से 6 साल तक के बच्चों को दूध दिए जाने की बजट में घोषणा हुई हैं। अब इस योजना पर सरकार के स्तर से काम शुरू होगा। इसके लागू होते ही बच्चों को केन्द्र पर दूध मिलने लगेगा।
  • सतपाल यादव, उप निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला कोटपूतली-बहरोड़