scriptvideo : अनशनकारी की तबीयत बिगड़ी | Anshankari health deteriorated | Patrika News
जयपुर

video : अनशनकारी की तबीयत बिगड़ी

भगवान चारभुजा की बेशकीमती मूर्ति बरामद करने की मांग को लेकर जालेड़ा गांव
स्थित मंदिर परिसर में ग्रामीणों का अनशन दूसरे दिन रविवार को भी जारी
रहा।

जयपुरDec 13, 2015 / 08:34 pm

shailendra tiwari

भगवान चारभुजा की बेशकीमती मूर्ति बरामद करने की मांग को लेकर जालेड़ा गांव स्थित मंदिर परिसर में ग्रामीणों का अनशन दूसरे दिन रविवार को भी जारी रहा।

इस दौरान एक जने की तबीयत खराब हो गई। जानकारी के अनुसार दोपहर को सहायक उप निरीक्षक रघुवीर सिंह मय जाप्ते जालेड़ा गांव पहुंचे।

ग्रामीणों ने उन्हें एक जने की तबीयत खराब होने की जानकारी दी। बाद में पुलिस ने स्वास्थ्य परीक्षण के लिए रायथल प्राथमिक केन्द्र पर सूचना दी, जिस पर अस्पताल प्रभारी डॉ.अविनाश शर्मा जालेड़ा गांव पहुंचे और अनशनकारियों का स्वास्थ्य जांचा।

जांच में जगदीश गुर्जर की तबीयत बिगडऩे की बात सामने आई। बाद में उसे बूंदी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उधर, जिला परिषद सदस्य दिनेश धाभाई ने प्रशासन पर धरने पर बैठे लोगों की सुध नहीं लेने का आरोप लगाया।



वहीं रविवार को अनशनकारी आठ से बढ़कर ग्यारह हो गए। इस दौरान पूर्व उप सरपंच रमेश धाभाई भी उपस्थित रहे।

Hindi News/ Jaipur / video : अनशनकारी की तबीयत बिगड़ी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो