scriptआपको पता भी नहीं चलेगा कि कौन से एप ने आपके खाते से पैसे चुरा लिए | app destroying your bank account | Patrika News
जयपुर

आपको पता भी नहीं चलेगा कि कौन से एप ने आपके खाते से पैसे चुरा लिए

कहीं ऐसा न हो कि ऐप डाउनलोड करते ही खाते से रुपए निकलना शुरू हो जाए।

जयपुरOct 11, 2019 / 07:13 pm

अभिषेक व्यास

आपको पता भी नहीं चलेगा कि कौन से एप ने आपके खाते से पैसे चुरा लिए

आपको पता भी नहीं चलेगा कि कौन से एप ने आपके खाते से पैसे चुरा लिए

जयपुर. यदि आप अपने मोबाइल में कोई ऐप या गेम डाउनलोड कर रहे हैं, तो सावधानी बरतें। कहीं ऐसा न हो कि ऐप डाउनलोड करते ही खाते से रुपए निकलना शुरू हो जाए। साइबर अपराधियों ने लोगों के खातों में सेंध लगाने के नए-नए तरीके ईजाद कर लिए हैं। अब शहर में ऐप बाइंडिंग के माध्यम से साइबर ठगी के मामले सामने आए। लोगों के पास न ओटीपी आया और न ही किसी ने खाते संबंधी जानकारी ली इसके बावजूद भी रुपयों का ट्रांजेक्शन अन्य खातों में हो रहा है।
साइबर विशेषज्ञों का कहना है कि हम मोबाइल में ऐप या गेम डाउनलोड करते समय कई गलतियां कर देते हैं, जिसका हमें पता ही नहीं चलता। गूगल प्ले स्टोर के अलावा किसी अन्य प्लेटफॉर्म से जल्दबाजी में ऐप डाउनलोड कर लेते हैं। बस यहीं से जालसाज अपना काम शुरू कर देते हैं। यहीं से मालवेयर वायरस मोबाइल में आ जाता है। इससे ही खातों में सेंधमारी लग जाती है।
बचाव के उपाय-
– गूगल प्ले स्टोर के अलावा किसी भी स्टोर से ऐप डाउनलोड न करें।
– थर्ड पार्टी ऐप का उपयोग करने से बचें।
– फोन में एन्टीमॉलवेयर डाउनलोड करें और उसे अपडेट रखें।
– फोन में फायरवॉल एक्टिव रखें एवं उसके लॉग्स चैक करते

Home / Jaipur / आपको पता भी नहीं चलेगा कि कौन से एप ने आपके खाते से पैसे चुरा लिए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो