जयपुर

20 दवाओं के अलग-अलग बैच मिले अमानक, बिक्री पर लगाया प्रतिबंध

औषधि नियंत्रण संगठन ने जांच में अमानक पाए जाने पर 20 दवाओं के अलग-अलग बैच की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है।

जयपुरOct 07, 2022 / 03:09 pm

Kamlesh Sharma

Food and Drug

जयपुर। औषधि नियंत्रण संगठन ने जांच में अमानक पाए जाने पर 20 दवाओं के अलग-अलग बैच की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है।

औषधि नियंत्रक अजय फाटक ने बताया कि प्रतिबंधित दवाओं में सिट्राजिन हाइड्रोक्लोराइड सीरप आइपी के बैच नंबर बैच नंबर एएसटी 242, एसटी 243, एएसटी 244, एएसटी 250, एएसटी 251, एएसटी 254, एएसटी 255 शामिल हैं। एस्पिरिन गेस्ट्रो रेजिस्टेंस टेबलेट्स आइपी 75 एमजी बैच नंबर टीएजीआर-014 निर्माता मेडिपोल फार्मास्यूटिकल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड बद्दी हिमाचल प्रदेश, एमोक्सीसाईक्लिन डिस्पेरिसिबल टेबलेट आइपी (ज़ोवैक्स) बैच नंबर एमएफआईएजे23 निर्माता मलिक लाइफ साइंसेज हरिद्वार पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।

यह भी पढ़ें

पत्नी की टांके में डाल हत्या करने का मामलाः वॉइस मैसेज में कहा था कि,‘अगले जन्म में मुझे ऐसा पति मत देना’

इसके अलावा प्रोफ्लोक्सेसिन हाइड्रोक्लोराइड एंड ब्रोमेक्साइन एचसीएल टेबलेट बैच नंबर आरआइसी-2014 निर्माता रिडले लाइफसाइंसेज नरेला दिल्ली, एस्पिरिन गेस्ट्रो रेजिस्टेंस टैबलेट आईपी 150 एमजी बैच नंबर एचटीएन709जी निर्मात यूनिक्योर इंडिया नोएडा, सिप्रोफ्लोक्सेसिन 500एमजी बैच नंबर सीपीटी22009 निर्माता विवेक फार्माकेम चिमनपुरा जयपुर, ड्रोटावेरिन हाइड्रोक्लाराइडएड मेफेनैमिक एसिड टेबलेट बैच नंबर एचटीएन709जी निर्माता हिमालया मेडिटेक देहरादून, सिप्रोफ्लोक्सेसिन हाइड्रोक्लाराइड एंड ब्रोमहेक्सिन एचईएल टेबलेट बैच नंबर आरआइसी-2012 निर्माता रिडले लाइफसाइंसेज नारेला दिल्ली, एमोक्सीसाईक्लिन एंड पोटेशियम क्लावुलनेट टेबलेट आइपी बैच नंबर टीबीटू10189 निर्माता कोस्मास रिसर्च लैब, अल्प्राजोलम टेबलेट आइपी0.25 एमजी बैच नंबर एएलआर-506, निर्माता हीलर्स लैब बददी हिमाचल प्रदेश, अल्प्राजोलम टेबलेट आईपी 0.5 एमजी बैच नंबर जीएम1001 निर्माता सैन्क्ट्स ग्लोबल फोरम्यूलेशंस बद्दी सोलन, कॉलेकैल्सिफेरॉल चेवेबल टेबलेट (केलिमेट-60के) बैच नंबर टीजी-21-2043, लोसारटेन पोटेशियम एंड एम्लोडिपाइन टेबलेट बैच नंबर पीआइएन-00197, वाइटी1487ए भी अमानक पाए जाने पर प्रतिबंधित किए गए हैं।

यह भी पढ़ें

Reena Ninama : मौत के कुएं में फर्राटे से बाइक दौड़ाती है यह लड़की, इसलिए करने लगी खतरनाक स्‍टंट

Home / Jaipur / 20 दवाओं के अलग-अलग बैच मिले अमानक, बिक्री पर लगाया प्रतिबंध

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.