scriptकिसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, पीएम किसान सम्मान निधि योजना का दायरा बढ़ा | Big news for farmers, PM's Kisan Award Fund Scheme expanded | Patrika News
जयपुर

किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, पीएम किसान सम्मान निधि योजना का दायरा बढ़ा

पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM’s Kisan Award Fund Scheme) का सीमित दायरा बढ़ा
इस तरह उठा सकते है इस योजना का फायदा

जयपुरJun 20, 2019 / 01:58 pm

neha soni

जयपुर।
किसानों को खेतीबाड़ी के लिए आर्थिक सहायता मुहैया करवाने के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM’s Kisan Award Fund Scheme) का सीमित दायरा अब बढ़ा दिया गया है। चालू वित्तीय वर्ष में देशभर के किसानों के लिए इस योजना के तहत अनुमानित रूप से 87 हजार 217 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। आपको बता हैं अगर आप किसान हैं तो किस तरह से इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

देश के हर किसान को मिलेगा लाभ

केन्द्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का दायरा बढ़ा दिया है। पिछले साल जब इस योजना को शुरू किया गया था तो यह योजना सिर्फ लघु और सीमांत किसानों के लिए ही थी। लेकिन अब दायरा बढ़ने से बड़ी संख्या में किसान इस योजना का लाभ लेने के लिए लिए पात्र हो गए हैं। पीएम किसान योजना का लाभ देश के हर किसान को मिलेगा। लेकिन इसके लिए किसानों को आवेदन करना होगा। केन्द्र सरकार ने योजना में संशोधन करते हुए इसकी नई गाइडलाइन जारी कर दी है। नई योजना के तहत कुछ लोगों को इस योजना से बाहर भी रखा गया है। अब तक देशभर में करीब 3 करोड़ किसानों को योजना के तहत पहली किश्त मिल चुकी है।
READ MORE : सुरंग बनाकर बिछाई पाइप लाइन, रोज चुरा रहे थे 3 हजार लीटर डीजल, सालभर से चल रहा था खेल


राजस्थान में करीब 55 लाख किसान इस योजना के दायरे में
आपको बता दें कि पीएम किसान योजना के तहत हर किसानों को साल में दो दो हजार रुपए की तीन किश्तों में कुछ छह हजार रुपए की आर्थिक सहायता मिलेगी। यह राशि सीधे किसान के बैंक खाते में डीबीटी से भेजी जाएगी। भाजपा ने लोकसभा चुनाव से पहले योजना का दायरा बढ़ाने का वादा किया था जिसे नई सरकार बनने के बाद पूरा कर दिया गया है। पहले सिर्फ 2 हेक्टेयर तक की जमीन वाले किसान ही इस योजना के तहत पात्र थे लेकिन अब इस सीमा को खत्म कर दिया गया है। राजस्थान में इस योजना के नोडल अधिकारी आईएएस अधिकारी डॉ नीरज कुमार पवन ने बताया कि राजस्थान में करीब 55 लाख किसान इस योजना के दायरे में आ रहे हैं। इनमें से करीब 38 लाख किसान पीएम किसान योजना के लाभ के लिए आवेदन कर चुके हैं। 15 लाख से अधिक किसान योजना के लिए पात्र भी घोषित किए जा चुके हैं। देशभर में करीब 14 करोड 50 लाख किसान योजना के दायरे में आएंगे।
READ MORE : 5 साल में रुपया डबल जैसी योजना का झांसा देकर ग्रामीणों से पांच करोड़ की ठगी, ब्रांच बंद कर आरोपी फरार

ऐसे मिलेगा योजना का लाभ

-सबसे पहले योजना के लिए करवाना होगा पंजीकरण
-किसी भी ई-मित्र पर जाकर करवाया जा सकता है पंजीकरण
-पंजीकरण में आधार नंबर, बैंक नंबर की देनी होगी जानकारी
-परिवार के सदस्यों के साथ जमाबंदी की जानकारी भी देनी होगी
-एसएमएफ पोर्टल पर करवाना होगा पंजीयन
-एसएसओ आईडी लॉगिन के जरिए होगा पंजीयन
-पंजीकरण के लिए पटवार एरिया की जानकारी भी देनी होगी
-पंजीकरण के बाद कई स्तरों पर सत्यापन के बाद मिलेगा लाभ
READ MORE : World Refugee Day Special: आज भी पहचान के मोहताज, बिना पहचान के गर्भवर्ती महिलाएं नहीं करा पाती सोनोग्राफी


इन्हें नहीं मिलेगा कोई लाभ

-संवैधानिक पद संभालने वाले किसान परिवार
-संस्थागत भूमि के मालिक किसान
-कोई भी आयकर दाता किसान
-वर्तमान एवं पूर्व जनप्रतिनिधि किसान परिवार
-राज्य या केंद्र के साथ-साथ पीएसयू,सरकारी स्वायत्त निकायों के
सेवारत या सेवानिवृत्त अधिकारी और कर्मचारी
-डॉक्टर, इंजीनियर और वकील
-10 हजार रुपए से अधिक की मासिक पेंशन लेने वाले सेवानिवृत्त पेंशनभोगी
-अंतिम मूल्यांकन वर्ष में आयकर का भुगतान करने वाले पेशेवर भी योजना से बाहर

Home / Jaipur / किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, पीएम किसान सम्मान निधि योजना का दायरा बढ़ा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो