scriptJaipur Firing Video : गैंगस्टर लारेंस विश्नोई के बीकानेरी गुर्गो ने की फायरिंग | Bikaneri henchmen of gangster Lawrence Vishnoi fired in jaipur | Patrika News
जयपुर

Jaipur Firing Video : गैंगस्टर लारेंस विश्नोई के बीकानेरी गुर्गो ने की फायरिंग

gangster Lawrence Vishnoi firing case in jaipur : दुर्गापुरा स्थित जीक्लब पर शनिवार देर रात फायरिंग करने वाले शूटरों की पहचान कर ली गई है। दोनों शूटर व उनके बाइक चालक साथी बीकानेर के रहने वाले और गैंगस्टर लॉरेंस के गुर्गे हैं। अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अजयपाल लांबा ने बताया कि करीब 200 संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर तीनों की पहचान की।

जयपुरJan 31, 2023 / 12:18 pm

Anand Mani Tripathi

photo_6251136264820602290_y.jpg

 

gangster Lawrence Vishnoi firing case in jaipur : दुर्गापुरा स्थित जीक्लब पर शनिवार देर रात फायरिंग करने वाले शूटरों की पहचान कर ली गई है। दोनों शूटर व उनके बाइक चालक साथी बीकानेर के रहने वाले और गैंगस्टर लॉरेंस के गुर्गे हैं। अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अजयपाल लांबा ने बताया कि करीब 200 संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर तीनों की पहचान की।

तीनों वारदात के बाद जयपुर से भाग गए। उनकी तलाश में अलग-अलग पुलिस टीम बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, पंजाब, दिल्ली व हरियाणा भेजी है। लांबा ने बताया कि तीनों ने जयपुर आने से पहले जयपुर में गैंगस्टर लॉरेंस के गुर्गों से शरण मांगी, लेकिन स्थानीय बदमाशों ने उनकी मदद नहीं की।

तब तीनों शनिवार को जयपुर पहुंचे और जीक्लब के आस-पास रहकर रैकी की। देर रात जीक्लब मालिक अक्षय गुरनानी क्लब पहुंचे, तभी कुछ देर बाद शूटर वहां पहुंच गए और फायरिंग कर दी। इसकी भी जांच की जा रही है कि वारदात के लिए शूटरों ने बाइक चुराई या फिर किसी से मांगकर लाए।

प्रॉडक्शन वारंट पर करेंगे गिरफ्तार

अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर लांबा ने बताया कि पंजाब में सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब पुलिस गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई को तिहाड़ जेल से गिरफ्तार करके ले गई थी। गैंगस्टर लॉरेंस पंजाब की जेल में बंद है। गैंगस्टर को प्रॉडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर जयपुर लाया जाएगा। ताकि जयपुर में अब तक दी गई धमकियों के संबंध में उससे पूछताछ की जा सके।

क्लब मालिक को 8 जनवरी से पहले भी मिली थी धमकी

लांबा ने बताया कि जीक्लब मालिक अक्षय गुरनानी को 8 जनवरी से पहले भी धमकी दी गई थी। लेकिन दो बार धमकी दिए जाने के बाद भी अक्षय ने पुलिस से संपर्क नहीं किया। जयपुर में इससे पहले अन्य जिन व्यक्तियों को धमकी दी गई। उन्होंने पुलिस को सूचना दी, जिससे समय रहते उनकी सुरक्षा के करने के साथ बदमाशों पर शिकंजा कसा गया। उन्होंने कहा कि किसी को धमकी मिले तो तुरंत पुलिस को बताएं। गुरनानी को लॉरेंस ने भी फोन कर धमकाया और कहा कि रोहित का मैसेज मिल गया होगा। फोन नहीं उठाने पर हमेशा के लिए आवाज बंद कर देंगे।

जयपुर के तीन वांटेड विदेश में, सीबीआई से संपर्क
जयपुर में रंगदारी के लिए धमकी देने के मामले में तीन वांटेड बदमाश रोहित गोदारा, अनमोल विश्नोई और गोल्डी बराड़ विदेश में है। विदेश से गैंग चला रहे हैं। उनकी तलाश में सीबीआई से संपर्क किया है। सीबीआई ही इंटरपोल के जरिए विदेश में बदमाशों के ठिकानों का पता लगा सकेगी।
-आनंद श्रीवास्तव, पुलिस कमिश्नर, जयपुर कमिश्नरेट

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8hp2zd

Home / Jaipur / Jaipur Firing Video : गैंगस्टर लारेंस विश्नोई के बीकानेरी गुर्गो ने की फायरिंग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो