scriptचिन्ता खत्म : बीसलपुर में आ गया है इतना पानी, जयपुर, अजमेर और टोंक में दो साल फुल हो सकेगी सप्लाई | Bisalpur Dam | Patrika News
जयपुर

चिन्ता खत्म : बीसलपुर में आ गया है इतना पानी, जयपुर, अजमेर और टोंक में दो साल फुल हो सकेगी सप्लाई

-29 लाख लीटर प्रति सैकण्ड से आया पानी, अभी 2 साल तक हो सकेगी पेयजल सप्लाई-जयपुर, अजमेर, टोंक वासियों की चिंता खत्म-29 लाख लीटर प्रति सैकण्ड से आता रहा पानी -बांध पूरा भरा तो तीन साल तक का होगा पानी

जयपुरAug 16, 2019 / 08:57 pm

Bhavnesh Gupta

Bisalpur Dam

चिन्ता खत्म : बीसलपुर में आ गया है इतना पानी, जयपुर, अजमेर और टोंक में दो साल फुल हो सकेगी सप्लाई

भवनेश गुप्ता. जयपुर। बीसलपुर बांध (Bisalpur Dam) में पेयजल सप्लाई के लिए अब तक 2 साल तक का पानी (Water) आ चुका है। इससे जयपुर (Jaipur), अजमेर (Ajmer) और टोंक (Tonk) में पेयजल सप्लाई हो सकेगी। बांध में करीब 26 टीएमएस पानी का स्टोरेज (Storage) रिकॉर्ड किया गया है, जबकि हर साल तीनों जिलों के लिए 11 टीएमसी पानी लिया जा रहा है। इसके अलावा वाष्पीकरण व पेटाकाश्त का पानी अलग है। इस बीच जलदाय विभाग लगातार जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से संपर्क में है। तेजी से पानी की आवक से बांध फुल होने की उम्मीद भी बंधी है।
विभागीय अधिकारियों के मुताबिक यदि बांध का भराव फुल (315.50 मीटर लेवल) हो जाता तो पेयजल के लिए तीन साल तक का पानी उपलब्ध हो सकेग। शुक्रवार रात तक बांध मेंं 29 लाख लीटर प्रति सैकण्ड पानी पहुंचता रहा। वर्ष 2016 में अंतिम बार बांध पूरा भरा था। गौरतलब है कि अभी जयपुर शहर में ही 30 प्रतिशत पेयजल कटौती की जा रही है।

जानें बांध और पानी स्टोरेज क्षमता के बारे में…
समुद्र तल से उंचाई 315.50 मी., बांध की गहराई 20.5 मीटर, 7 मीटर तक मिट्टी..
-3015.50 मीटर है समुद्र तल से उंचाई बांध की
-295 मीटर उंचाई (समुद्र तल से) पर बांध का तल
-20.50 मीटर है बांध की कुल गहराई
-302 मीटर लेवल से शुरुआत है पानी स्टोरेज की
-7 मीटर तक मिट्टी-गाद का है भराव
-38 टीएमसी पानी स्टोरेज क्षमता है कुल
-33 टीएमसी लाइव स्टोरेज क्षमता
-8 टीएमसी सिंचाई के लिए

अभी कहां-कितना पानी सप्लाई
-जयपुर शहर में बांध से हर दिन 335 एमएलडी पानी लिया जा रहा है। मालपुरा व दूदू के 600 गांवों व सात कस्बों में 300 एमएलडी पानी।
-अजमेर शहर, नसीराबाद, किशनगढ़, केकड़ी, ब्यावर, पुष्कर, विजयनगर सहित अन्य जगह दो से तीन दिन में 250 एमएलडी पानी सप्लाई कर रहे हैं।
-टोंक, देवली, उनियारा व इससे जुड़े इलाकों में 17 एमएलडी पानी।

बांध से ज्यादा सप्लाई नहीं बढ़ाएगा विभाग
अफसरों ने तय किया है भले ही बांध में पानी की आवक हो रही है, लेकिन वहां से फिलहाल पानी की सप्लाई नहीं बढ़ाई जाएगी। अभी बांध से 335 एमएलडी पानी प्रतिदिन ले रहे हैं, जबकि पिछल वर्ष 460 एमएलडी ली गई। इसी तरह अभी ट्यूबवेल से 208 एमएलडी पानी की सप्लाई जबकि पिछले साल केवल 70 एमएलडी थी। यानि, ट्यूबवेल से 138 एमएलडी पानी प्रतिदिन अतिरिक्त खींच रहे हैं।
-बांध में अभी तक दो साल का पानी आ चुका है। लगातार पानी आ रहा है इसलिए उम्मीद है लेवल और बढ़ेगा। अब कंटीजेंसी प्लान की जरूरत नहीं है। -आई.डी. खान, मुख्य अभियंता, जलदाय विभाग

Home / Jaipur / चिन्ता खत्म : बीसलपुर में आ गया है इतना पानी, जयपुर, अजमेर और टोंक में दो साल फुल हो सकेगी सप्लाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो