scriptपुजारी हत्याकांड: राजस्थान के नेता आरोप-प्रत्यारोप में बिज़ी, दिल्ली के नेता ने 24 घंटे में जमा किया 21 लाख का आर्थिक संबल | BJP leader Kapil Mishra fund raising campaign for Rajasthan Pujari | Patrika News
जयपुर

पुजारी हत्याकांड: राजस्थान के नेता आरोप-प्रत्यारोप में बिज़ी, दिल्ली के नेता ने 24 घंटे में जमा किया 21 लाख का आर्थिक संबल

करौली में पुजारी को ज़िंदा जलाने का मामला, भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने चला रहे ‘वर्चुअल’ मुहीम, पुजारी परिवार को आर्थिक संबल देने की मुहीम, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बना ज़रिया- जमा हो रहा फंड, #JusticeForBabuPujari की मुहीम से जुड़ रहे आम और ख़ास, किसी पुजारी के लिए पहली बार चली ऐसी मुहीम, पुजारी परिवार को आर्थिक संबल पहुंचाने को देश-दुनिया से उठ रहे हाथ, मुहीम में जमा हुआ 21 लाख का फंड

जयपुरOct 10, 2020 / 03:08 pm

Nakul Devarshi

BJP leader Kapil Mishra fund raising campaign for Rajasthan Pujari
जयपुर।

करौली के सपोटरा में एक पुजारी को ज़िंदा जलाकर मार दिए जाने का मामला गर्माया हुआ है। राजनीतिक दलों के नेताओं के बीच जहां इस मामले को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है वहीं पुजारी परिवार को आर्थिक संबल दिए जाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से फंड इकट्ठा किये जाने की मुहीम भी चल रही है। भाजपा नेता कपिल मिश्रा की ओर से शुरू हुई इस मुहीम को देशभर से समर्थन मिलता दिख रहा है। आर्थिक रूप से कमज़ोर पुजारी परिवार की मदद करने के लिए देश-दुनिया से आम और ख़ास हर वर्ग के लोग आगे आ रहे हैं।
30 लाख जमा करने का लक्ष्य
भाजपा नेता कपिल मिश्रा की पहल पर शुरू हुई इस मुहीम में पुजारी परिवार को 30 लाख रूपए का आर्थिक संबल पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। सोशल मीडिया के ज़रिये जारी इस मुहीम से अब तक 21 लाख रूपए तक का फंड जमा किया जा चुका है। सहयोग के लिए #JusticeForBabuPujari मुहीम चलाई जा रही है।
karauli pujari donation
‘पुजारी की ह्त्या अक्षम्य व असहनीय अपराध’
पुजारी परिवार को आर्थिक मदद के लिए मुहीम चलाने वाले भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि ब्राह्मण पुजारी को जिंदा जला कर हत्या करना अक्षम्य व असहनीय अपराध है। मिश्रा ने कहा कि 50 वर्षीय पुजारी का परिवार आर्थिक रूप से कमज़ोर है। ऐसे में सभी को पीड़ित परिवार के साथ खड़े होने के लिए एकजुट होना होगा। मिश्रा लोगों से पुजारी परिवार को आर्थिक मदद के लिए सहयोग करने की लगातार अपील कर रहे हैं।
‘जनता ही 25 लाख दे देगी, आप तो सरकार हो’
मिश्रा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा, ‘’करौली में पुजारी को जिंदा जलाने का वीभत्स हत्याकांड आपकी जानकारी में भी है। कृपया परिवार को आर्थिक सहायता व सरकारी नौकरी सुनिश्चित कीजिये। लगभग 25 लाख रुपये तो हम जनता ही इकट्ठा करके दे रही है, आप तो सरकार है न्याय सुनिश्चित कीजिये।‘
https://twitter.com/ashokgehlot51?ref_src=twsrc%5Etfw
कल बूकना पहुंचेगे मिश्रा
मिश्रा कल रविवार को पीड़ित परिवार से मिलने के लिए सपोटरा के बूकना गांव जायेंगे। वे वहां पीड़ित परिवार से मुलाक़ात करके उन्हें आर्थिक मदद पहुंचाने को लेकर आश्वस्त करेंगे।
परिवार की स्थिति कमजोर
मृतक पुजारी बाबूलाल के परिवार की स्थिति कमजोर है। उसके 6 पुत्रियां और एक पुत्र है। पुत्र को मानसिक तौर पर कमजोर बताया जा रहा है। बाबूलाल मंदिर की पूजा सेवा और मंदिर की जमीन पर खेती करके अपने परिवार का पेट भर रहा था। उसकी मौत के बाद परिवार के सामने भरण पोषण का संकट खड़ा हुआ है। ऐसे में सरकार से परिवार को मुआवजे और सरकारी नौकरी की मांग विभिन्न संगठनों की ओर से की जा रही है।

Home / Jaipur / पुजारी हत्याकांड: राजस्थान के नेता आरोप-प्रत्यारोप में बिज़ी, दिल्ली के नेता ने 24 घंटे में जमा किया 21 लाख का आर्थिक संबल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो