scriptBJP अध्यक्ष सतीश पूनिया का CM गहलोत को पत्र, किसानों का loan चुकाएं और नीलामी रोकें | BJP President Satish Poonia's letter to CM Gehlot for loan | Patrika News
जयपुर

BJP अध्यक्ष सतीश पूनिया का CM गहलोत को पत्र, किसानों का loan चुकाएं और नीलामी रोकें

farmers’ debt and stop the auction भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को राजस्थान में किसानों के कर्ज माफी और नीलाम हो रही किसानों की जमीनों के बारे में पत्र लिखा है।
 

जयपुरJan 23, 2022 / 12:48 pm

rahul

jaipur

Satish Poonia


जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां BJP President Satish Poonia ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को राजस्थान में किसानों के कर्ज माफी farmers loan और नीलाम हो रही किसानों की जमीनों के बारे में पत्र लिखा है।
चुनावी वादा किया था कांग्रेस ने— डॉ. पूनियां ने सीएम गहलोत को पत्र में लिखा कि,राजस्थान के किसानों की कर्जमाफी का वादा कांग्रेस की ओर से साल 2018 के विधानसभा चुनावों में किया गया था, ऐसे में यह जरूरी है कि इस वादे को पूरा करने के लिए किसानों के ओवर ड्यू (बकाया ऋण) के समाधान की जिम्मेदारी राज्य सरकार अपने ऊपर ले और किसानों के ऋण सैटलमेंट करके उनकी जमीनों को नीलामी से मुक्त करें।
पूनियां ने कहा कि, कर्जमाफी के नाम पर कांग्रेस पार्टी, राहुल गांधी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किसानों से वादाखिलाफी की है, किसानों को धोखा दिया है और किसानों से झूठ बोला। कर्ज से परेशान होकर प्रदेश में अनेकों किसानों ने सुसाइड किया है, नीलामी की प्रक्रिया लगातार जारी है, अलवर के थानागाजी के पास हींसला गांव में शहीद यादराम गुर्जर के पिता जयराम गुर्जर के परिवार को भी कांग्रेस सरकार ने नहीं बख्शा, उनके सहित 6 परिवारों की जमीनों की नीलामी कर दी गई।
उन्होंने कहा कि, राजस्थान का किसान हताशा और निराशा से गुजर रहा है, कांग्रेस सरकार चिट्ठी चिट्‌ठी खेल रही है, लेकिन 2018 में किया हुआ वादा राहुल गांधी और अशोक गहलोत को याद रखना चाहिए, जनघोषणा पत्र व भाषणों में जो कहा उस पर उनको ईमानदारी से अमल कर किसान कर्जमाफी का वादा पूरा करना चाहिये, जिसका इंतजार पिछले 3 वर्ष से प्रदेश के 59 लाख किसान कर रहे हैं।

Home / Jaipur / BJP अध्यक्ष सतीश पूनिया का CM गहलोत को पत्र, किसानों का loan चुकाएं और नीलामी रोकें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो