scriptBook Fair में प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मानित | Book Fair Student Jaipur Sirsi Road Hardev Education Lalchand Kataria | Patrika News
जयपुर

Book Fair में प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मानित

सिरसी रोड स्थित हरदेव शिक्षा निकेतन माध्यमिक विद्यालय में आयोजित हुआ पुस्तक मेला

जयपुरFeb 10, 2020 / 06:46 pm

surendra kumar samariya

Book Fair में प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मानित

Book Fair में प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मानित

सत् साहित्य सुसंस्कारों की जननी है। सत् साहित्य से सदभाव पैदा होते है। सदभाव से मनुष्य सतकर्म की ओर प्रवृत्त होता है। सत साहित्य से समाज में समता, समानता, शांति, सद्भाव, एकता, बंधुत्व की भावना स्थापित होती है। समाज सुधार की दिशा की ओर अग्रसर होता है। सोमवार को हरदेव शिक्षा निकेतन माध्यमिक विद्यालय में आयोजित पुस्तक मेले ( Book Fair ) में मुख्य अतिथि गायत्री कटारिया ने विचार रखे।
यह मेला गायत्री परिवार ( Gyatri parivar ) शांतिकुंज के पंडित राम शर्मा की ओर से रहा । गायत्री कटारिया ने विद्यालय की सत्र 2018-19 की प्रतिभाशाली एवं गार्गी पुरस्कार ( gargi award ) प्राप्त विद्यार्थी नेहा प्रजापति एवं पूजा प्रजापत का माला पहनाकर एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। विद्यालय के निदेशक भूपराम शर्मा ने बताया कि साहित्य समाज का दर्पण होता है। विद्यार्थियों में अच्छे संस्कार उत्पन्न करना ही लक्ष्य है। इस मेले में विद्यार्थियों ने रूचिकर पुस्तकें ली। विद्यालय की सचिव मीना शर्मा, चित्रा शर्मा, उपप्रधानाध्यापिका ज्योति शर्मा सहित कई लोग उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो