scriptचाहे भूकम्प आ जाए फोन नहीं कटेगा, कॉल रेट होगी 35 रुपए प्रति मिनट | BSNL satellite phone services for everyone | Patrika News
जयपुर

चाहे भूकम्प आ जाए फोन नहीं कटेगा, कॉल रेट होगी 35 रुपए प्रति मिनट

सेटेलाइट मोबाइल फोन अब तक सेना, रेलवे, आपदा प्रबंधन तक सीमित था लेकिन अब इसे आमजन भी खरीद सकेंगे।

जयपुरJan 03, 2019 / 09:59 am

Santosh Trivedi

satellite phone

satellite phone

जयपुर। सेटेलाइट मोबाइल फोन अब तक सेना, रेलवे, आपदा प्रबंधन तक सीमित था लेकिन अब इसे आमजन भी खरीद सकेंगे। बीएसएनएल ने यह फोन सामान्य उपभोक्ताओं को उपलब्ध नहीं कराने की बंदिश हटा दी है। इसकी खासियत है कि इसमें कॉल ड्रॉप नहीं होगी लेकिन कॉल दर 35 रुपए प्रति मिनट लगेगी। इनकमिंग कॉल की भी यही रेट देनी होगी।
बीएसएनएल ने 6 माह पहले इसकी शुरुआत की थी। तब इसकी कॉल रेट 60 रुपए प्रति मिनट थी, जिसे घटाकर अब 35 रुपए प्रति मिनट किया गया है। सरकारी एजेंसियों के लिए पहले कॉल रेट 45 रुपए प्रति मिनट थी, जो अब 25 रुपए प्रति मिनट की गई है। हालांकि कुछ रुपए में असीमित मोबाइल कॉल के दौर में यह दर अधिक है लेकिन इसमें चौबीसों घंटे कनेक्टिविटी की सुविधा मिलेगी।
राज्य में अब तक 111 सेटेलाइट फोन बिक चुके हैं। खरीदारों में जयपुर में सी-स्कीम निवासी एक सामान्य उपभोक्ता भी शामिल है। बीएसएनएल ने राज्य सरकार को ऐसे सेटेलाइट फोन लेने के लिए प्रस्ताव सौंपा है। टेस्टिंग के लिए सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग ने 3 सेटेलाइट फोन लिए भी हैं।
यह मिलेगी सुविधा
चौबीसों घंटे कनेक्टिविटी
रिमोट एरिया में मोबाइल संबंधी समस्या से निजात
बाढ़, भूकम्प व अन्य प्राकृतिक आपदा के दौरान भी संपर्क
सेना सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियों को भी सुविधा, उनकी लोकेशन दूसरा ट्रेस नहीं कर पाएगा
ये मुख्य फीचर
ट्रेकिंग सुविधा, लोकेशन संबंधित के पास पहुंचती रहेगी
खुद की जीपीएस लोकेशन भी देख सकेंगे
मुसीबत की स्थिति में केवल एक बटन दबाना होगा, सूचना तत्काल एक्सचेंज और जोड़े गए नम्बर पर पहुंच जाएगी
हमने 3 सेटेलाइट मोबाइल फोन लिए हैं। आपात स्थिति या कनेक्टिविटी प्रभावित क्षेत्रों में इनका उपयोग किया जा रहा है।
योगेश मौर्या, ओएसडी (टेलीकॉम), सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग

सरकारी एजेंसी के साथ अब आमजन को भी सेटेलाइट मोबाइल फोन उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है। एक आम उपभोक्ता भी जुड़ा है। राज्य सरकार को प्रस्ताव सौंपा है, सरकारी एजेंसियों ने फिलहाल 5 टेलीफोन लिए हैं।
ओपी गुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक (राजस्थान), बीएसएनएल
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो