scriptबजट 2020: गांव-किसान और शहरी विकास पर फोकस, जानिए राजस्थान को क्या मिला | Budget 2020 highlights: Know what Rajasthan get | Patrika News
जयपुर

बजट 2020: गांव-किसान और शहरी विकास पर फोकस, जानिए राजस्थान को क्या मिला

केन्द्रीय बजट में सीधे तौर पर राजस्थान के लिए कोई बड़ी घोषणा नहीं की गई है। हालांकि, बजट में गांव, किसान और शहरों को लेकर की गई घोषणाओं में जरूर हिस्सेदारी मिलेगी।

जयपुरFeb 02, 2020 / 11:28 am

Santosh Trivedi

budget_1.jpg

जयपुर। केन्द्रीय बजट में सीधे तौर पर राजस्थान के लिए कोई बड़ी घोषणा नहीं की गई है। हालांकि, बजट में गांव, किसान और शहरों को लेकर की गई घोषणाओं में जरूर हिस्सेदारी मिलेगी। देश में तेजस जैसी तेज गति की कई गड़ियों के साथ ही पर्यटन स्थलों के लिए रेलगाड़ियों का संचालन होगा। इसमें राजस्थान को शामिल किया जा सकता है।

 

एक बार फिर स्मार्ट सिटी के विकास की बात कही गई है। ऐसे में राज्य के स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में शामिल जयपुर, उदयपुर, कोटा व अजमेर के काम को गति मिल सकती है। पश्चिमी राजस्थान के पेयजल संकट से जूझ रहे जिलों के लोगों को इस बजट से जरूर राहत मिलेगी। देश में पेयजल संकट से जूझ रहे 100 जिलों के विकास का जिक्र किया गया है। इसमें राजस्थान के जिले भी शामिल हो सकते हैं। जल जीवन मिशन योजना का भी राज्य के कई बड़े शहरों को लाभ मिलेगा। इसमें 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहर शामिल होंगे।

 

इन शहरों में प्रदूषित हवा को शुद्ध करने के लिए भी केन्द्र ने राज्य सरकारों की मदद की घोषणा कर दी है। वहीं, किसानों के लिए पम्पसेट को भी सौर ऊर्जा से जोडऩे की बात कही है। इससे देश के 35 लाख किसान लाभान्वित होंगे। इसमें भी राज्य को बड़ी हिस्सेदारी मिल सकती है। जिलों को निर्यात केन्द्र के रूप में विकसित करने का राज्य के लगभग सभी जिलों को लाभ मिलेगा। पाकिस्तान की सीमा से सटे सीमा क्षेत्र में सामरिक महत्व को देखते हुए सडक़ों का निर्माण शुरू हो सकता है। देश में ऐसी 2 हजार किमी सडक़ें बनाई जाएंगी। पर्यटन स्थलों को जोडऩे के लिए नई रेल गाडिय़ों के संचालन की घोषणा से प्रदेश को उम्मीद जागी है।

 

उद्योग: जिलों में निर्यात केंद्र बनने से होगा विकास
नए स्मार्ट शहर राज्यों के सहयोग से बनेंगे, हमारे किसी शहर को मिल सकता है मौका
प्रत्येक जिले को एक निर्यात केंद्र के रूप में विकसित करने की योजना लाभकारी
विभिन्न राज्यों में सामरिक महत्व की २००० किलोमीटर सडक़ों का निर्माण होगा।
सामरिक महत्व की सडक़ें बनने से सीमावर्ती क्षेत्रों को लाभ मिलेगा।

 

ग्रामीण क्षेत्र: डीटीएच कनेक्शन योजना का लाभ
ग्राम स्तर पर 6 सार्वजनिक संस्थाओं को डीटीएच कनेक्शन की योजना से लाभ
ग्राम पंचायत स्तर पर थानों, आंगनबाडिय़ों, स्कूलों आदि को डिजिटल कनेक्टिविटी
एक लाख ग्राम पंचायतों को योजना का फायदा मिलेगा, राजस्थान को लाभ
गांव-ढाणियों में ई-बाजार को बढ़ावा मिलेगा। लेन-देन में आसानी होगी।


बिजली: डिस्कॉम की हालत खराब, अब उम्मीद
देश में स्मार्ट मीटरिंग को बढ़ावा मिलेगा, प्रदेश में भी मीटर बदलेंगे
विद्युत एवं नवीनीकरण ऊर्जा के तहत केंद्र से राशि दिए जाने की संभावना
देश भर में डिस्कॉम्स में सुधार लाने के लिए बड़े कदम उठाए जाएंगे।
राजस्थान में डिस्कॉम्स की वित्तीय स्थिति खराब, अब सुधार होने की उम्मीद जगी।

 

समाज कल्याण: वंचित वर्ग के छात्रों को फायदा
वर्ष 2025 तक टीबी की बीमारी के खात्मे का दावा किया गया है
प्रदेश में दो लाख से अधिक टीबी के मरीज हैं, योजना का लाभ मिलेगा
समाज के वंचित वर्ग के छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा कार्यक्रम का लाभ
कार्यक्रम में प्रदेश के एक-दो संस्थानों के शामिल होने की उम्मीद
दूरस्थ गांवों के जरूरतमंद छात्रों को मिलेगा कार्यक्रम का लाभ।

 

जल संसाधन: पेयजल उपलब्धता के लिए उपाय
देश के 100 जिलों में पेयजल किल्लत दूर करने की व्यापक योजना
योजना में प्रदेश के कुछ जिलों के शामिल किए जाने की उम्मीद
जलजीवन मिशन से 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहर जुड़ेंगे
मिशन में सभी घरों में पाइप लाइन से पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा
मिशन से परंपरागत जल स्रोत जुड़ेंगे, जिस पर 11500 करोड़ खर्च होंगे

 

रेल सुविधा: हिस्से में आ सकती हैं नई ट्रेन
नई रेलगाडिय़ों की घोषणा से प्रदेश को लाभ मिलने की संभावना
दिल्ली-जयपुर-आगरा के लिए नई रेलगाड़ी शुरू होने के आसार
तेजस जैसी टे्रन चलाने की घोषणा से राजस्थान को उम्मीद
रेलवे की भूमि पर रेल ट्रैक के साथ सोलर पॉवर क्षमता स्थापित होगी
प्रदेश में कई स्थानों पर योजना के तहत रेल ट्रैक हो सकते हैं स्थापित

 

स्वास्थ्य एवं चिकित्सा: लोगों की सेहत सुधरेगी
प्रदेश के कुछ जिलों में नए जनऔषधि केंद्र खुलने की संभावना
जयपुर, जोधपुर, उदयपुर व कोटा शहरों को स्वच्छ हवा योजना का लाभ
प्रदूषित हवा की रोकथाम से बड़े शहरों के लोगों का स्वास्थ्य सुधरेगा
पीपीपी मॉडल पर चिकित्सा शिक्षा प्रावधान का प्रदेश पर पड़ेगा असर
स्वच्छ हवा योजना के जरिए प्रदेश को मिल सकती है बड़ी राशि

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो