scriptसीएम भजनलाल शर्मा के सांगानेर में हो रही बंपर वोटिंग, सुबह 11 बजे तक हुआ 31.63 फीसदी मतदान | Patrika News
जयपुर

सीएम भजनलाल शर्मा के सांगानेर में हो रही बंपर वोटिंग, सुबह 11 बजे तक हुआ 31.63 फीसदी मतदान

लोकसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान जारी है।

जयपुरApr 19, 2024 / 11:55 am

Manish Chaturvedi

जयपुर। लोकसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान जारी है। जयपुर शहर में आज सुबह 11 बजे तक 26.48 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिसमें सबसे ज्यादा मतदान सीएम भजनलाल शर्मा के विधानसभा क्षेत्र सांगानेर में देखा गया है। इलेक्शन रिपोर्ट के आधार पर सांगानेर में 31.63 फीसदी मतदान हुआ है। इसके अलावा आदर्श नगर में 25.73, बगरू में 27.02 , सिविल लाइंस में 25.20, हवामहल में 28.21, किशनपोल में 26.17, मालवीय नगर में 24.59 व विद्याधर नगर में 22.17 फीसदी वोटिंग हुई है।
इसके अलावा जयपुर ग्रामीण की बात करे तो सुबह 11 बजे तक 22.02 प्रतिशत वोटिंग हुई है। जिसमें आमेर में 23.38, बानसूर में 16.25, जमवा रामगढ़ में 25.55, झोटवाड़ा में 23.80, कोटपूतली में 19.37, फुलेरा में 23.49, शाहपुरा में 22.72 व विराटनगर में 19.83 प्रतिशत वोटिंग हुई है।
इससे पहले सुबह 9 बजे तक के मतदान प्रतिशत पर नजर डाली जाए तो जयपुर शहर के आठ विधानसभा क्षेत्रों में सबसे कम मतदान सांगानेर विधानसभा में सामने आया। आज सुबह सात बजे से 9 बजे तक सांगानेर विधानसभा में 7 प्रतिशत वोटिंग हुई। वहीं सबसे ज्यादा वोटिंग हवामहल में 14.13 प्रतिशत हुई। इसके अलावा आदर्श नगर में 9.51, बगरू में 12.4, सिविल लाइंस में 11.75, हवामहल में 14.13, किशनपोल में 11.66, मालवीय नगर में 11.54, सांगानेर में 7 और विद्याधर नगर में 12.30 फीसदी वोटिंग हुई। वहीं जयपुर शहर में सुबह 9 बजे तक कुल वोटिंग 11.10 फीसदी हुई।
इसके अलावा जयपुर ग्रामीण की बात करें तो सुबह 9 बजे तक 10.94 फीसदी वोटिंग हुई। इनमें आमेर में 11.47, बानसूर में 7.77, जमवा रामगढ़ में 10.27, झोटवाड़ा में 13.12, कोटपूतली में 10.49, फुलेरा में 10.21, शाहपुरा में 12.33 व विराटनगर में 10.07 प्रतिशत वोटिंग हुई। ऐसे में जयपुर ग्रामीण में सुबह 9 बजे तक सबसे ज्यादा वोटिंग झोटवाड़ा और सबसे कम वोटिंग बानसूर में हुई।

Home / Jaipur / सीएम भजनलाल शर्मा के सांगानेर में हो रही बंपर वोटिंग, सुबह 11 बजे तक हुआ 31.63 फीसदी मतदान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो