31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Roadways: हाईटेक हुए राजस्थान के MLA, अब नहीं करते रोडवेज बसों में सफर

कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र से 1998 के बाद के निर्वाचित विधायकों ने रोडवेज बसों का उपयोग नहीं किया।

2 min read
Google source verification
rajasthan roadways

कोटपूतली। राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किशनराव बागड़े ने गत दिनों जयपुर से बाड़मेर का सफर रेल से किया। इसके लिए उन्होंने विशेष कोच भी नहीं लगवाया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर से जोधपुर का सफर रेल में किया। रोडवेज ने भी वर्षों से विधायकों के लिए साधारण बसों में दो नम्बर की एक सीट आरक्षित की हुई थी, लेकिन आजकल के विधायक हाईटेक हो गए हैं और अब वे रोडवेज की सामान्य बसों में यात्रा नहीं कर लग्जरी एसयूवी गाड़ियों में सफर करते हैं।

विधायक की सीट खाली रहने पर अब रोडवेज में सामान्य नई बसों में विधायक की रिजर्व सीट का प्रावधान नहीं किया जा रहा है। विधायक के बुकिंग करवाने पर लग्जरी बसों में आरक्षित सीट को खाली रखने की व्यवस्था हो रही है, लेकिन जयपुर दिल्ली मार्ग पर संचालित रोडवेज की एसी व लग्जरी बसों का यहां ठहराव नहीं होने से भी विधायकों को इनमें यात्रा करने में परेशानी होती है। जबकि सामान्य बसों से विधायक न तो सफर कर रहे हैं और न ही सीट खाली रखनी पड़ रही है।

अब विधायक नहीं कर रहे बस में यात्रा

कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र से 1998 के बाद के निर्वाचित विधायकों ने रोडवेज बसों का उपयोग नहीं किया। यहां से 1993 में कांग्रेस के रामचन्द्र रावत व 1998 में निर्वाचित विधायक भाजपा के डॉ.आरएस गौड़ रोडवेज की बस में यात्रा करते थे और आरक्षित सीट का उपयोग करते थे। लेकिन इसके बाद 2003 में निर्वाचित विधायक सुभाष शर्मा, 2008 में निर्वाचित रामस्वरूप कसाना, 2013 व 2018 में कांग्रेस के विधायक राजेन्द्र यादव ने रोडवेज की बस में आरक्षित सीट पर सफर नहीं किया।

कार की मिली सुविधा, विधायकों ने छोड़ी बस

विधायकों के लिए सरकार ने सरकारी वाहन का इंतजाम कर रखा है। विधायक के क्षेत्र में रहने पर सरकारी कार की सुविधा का प्रावधान है। विधायक को निजी कार के लिए एक मुश्त राशि भी मिल रही है। इसके अलावा विधायकों के पास अपने संसाधन भी हैं। इसलिए विधायक अब निजी संसाधनों का उपयोग अधिक कर रहे हैं। यदि वे रोडवेज बसों में सफर करेंगे तो उन्हें यात्रियों की समस्याओं का पता हो सकेगा। बसों में यात्रियों को क्या दिक्कतें आती है। इससे उनके समाधान का रास्ता खुलेगा।

पुराने विधायकों की मांग पर मिली थी सुविधा

रोडवेज ने विधायक के लिए एक सीट रिजर्व रखने का कारण भी पुराने विधायक ही रहे हैं। पूर्व में जब सभी क्षेत्रों में रेल की सुविधाएं नहीं थी तो विधायकों की मांग रहती थी कि उनको कभी भी कहीं पर भी आना जाना हो तो रोडवेज की बसों में सीट नहीं मिलती है। इस पर एक सीट विधायक के नाम की रिजर्व की गई थी। उसी समय से यह व्यवस्था चल रही है। पुराने विधायक बसों में सफर भी करते थे।

यह भी पढ़ें : राजस्थान रोडवेज बसों में अब होगी वीडियोग्राफी, जानें विभाग ने क्यों उठाया बड़ा कदम