scriptBy Election 2019;क्या है हनुमान बेनीवाल की इस चुप्पी का राज—पढ़ेें पूरी खबर में | By Election 2019 in rajasthan | Patrika News
जयपुर

By Election 2019;क्या है हनुमान बेनीवाल की इस चुप्पी का राज—पढ़ेें पूरी खबर में

By Election 2019;क्या है हनुमान बेनीवाल की इस चुप्पी का राज—पढ़ेें पूरी खबर में

जयपुरOct 01, 2019 / 02:32 pm

PUNEET SHARMA

By Election 2019;वसुंधरा राजे का नाम आते ही हनुमान बेनीवाल की क्यों हो गई बोलती बंद

By Election 2019;क्या है हनुमान बेनीवाल की इस चुप्पी का राज—पढ़ेें पूरी खबर में

By Election 2019;वसुंधरा राजे का नाम आते ही हनुमान बेनीवाल की क्यों हो गई बोलती बंद

प्रदेश में नागौर की खींवसर और झुन्झुनु सीट पर होने वाले उपचुनाव से पहले नए सियासी रंग देखने को मिल रहे है। बीते 15 साल से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के धुर विरोधी रहे सांसद हनुमान बेनीवाल इस उपचुनाव में बदले बदले से नजर आ रहे हैं। सोमवार को इस सीट से उनके भाई नारायण बेनीवाल ने नामांकन दाखिल किया था और नामांकन के बाद चुनावी सभा भी हुई थी।

इस सभा को भाजपा के सभी बडे नेताओं ने संबोधित किया था। सभी नेताओं को इंतजार था कि वे चुनावी सभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे पर अपने चिर परिचित अंदाज में सियासी हमले करेंगे। लेकिन बेनीवाल ने मौजूदा सरकार के कामकाज पर तो सवाल उठाए लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को लेकर एक शब्द भी नहीं बोला। इतना ही नहीं जब मीडिया कर्मियों ने इस चुनावी सभा में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नहीं आने का सवाल पूछा तो बेनीवाल ने सिर्फ इतना ही कहा कि इस पर बात बाद में करेंगे।

बेनीवाल के इस सियासी अंदाज के बाद भाजपा के नेताओं में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया। भाजपा नेता कयास लगाने में जुट गए हैं कि ऐसा पहली बार हुआ है जब पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को लंदन शिफ्रट करने का बयान देने वाले हनुमान बेनीवाल ने एक बार भी अपने भाषण में राजे का नाम तक नहीं लिया। वहीं भाजपा नेताओं में चर्चा है कि हो सकता है उप चुनाव तक बेनीवाल ने चुप्पी साधी हो। बहरहाल देखना होगा कि ये उपचुनाव इन दोनों सीटों पर प्रदेश की सियासत और नेताओं के कितने रंग सामने लाता है।

Home / Jaipur / By Election 2019;क्या है हनुमान बेनीवाल की इस चुप्पी का राज—पढ़ेें पूरी खबर में

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो