script11 जिलों में अंधड़, मेघगर्जन की संभावना | Chance of storm and cloud in 11 districts | Patrika News
जयपुर

11 जिलों में अंधड़, मेघगर्जन की संभावना

लगातार बढ़ रहा है तापमान

जयपुरApr 06, 2020 / 07:25 pm

Rakhi Hajela

11 जिलों में अंधड़, मेघगर्जन की संभावना

11 जिलों में अंधड़, मेघगर्जन की संभावना


बाड़मेर ४०.८ डिग्री, जयपुर ३८ डिग्री सेल्सियस
प्रदेश के मौसम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। प्रदेश में सोमवार को बाड़मेर में सबसे अधिक तापमान ४०.८ डिग्री दर्ज किया गया। वहीं जोधपुर, चूरू, जयपुर और जैसलमेर में तापमान ३८ डिग्री से भी अधिक रहा। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में प्रदेश में राजधानी जयपुर समेत 1१ जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से अंधड़ चलने और कुछ इलाकों में मेघगर्जन के साथ हल्की बौछारें गिरने की आशंका है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार उत्तर पूर्वी पाकिस्तान से लेकर हिमालय तराई क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ का असर बना हुआ है। जिसके चलते प्रदेश में जयपुर,झुंझुनू, सीकर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू और नागौर में कहीं कहीं तेज गति से अंधड़ चलने और कुछ इलाकों में हल्की बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की आशंका है।
बीती रात जयपुर में सीजन की सबसे गर्म रात रही और न्यूनतम तापमान 24.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं प्रदेश के अन्य जिलों में भी बीती रात तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
अजमेर 38.4 20.9
जयपुर 38.0 24.2
कोटा 32.9 20.0
डबोक 37.2 v8.0
बाड़मेर 40.8 24.7
जैसलमेर 38.6 24.4
जोधपुर 39.7 22.8
बीकानेर 38.6 23.9
चूरू 39.5 20.5
श्रीगंगानगर 33.9 17.2

Home / Jaipur / 11 जिलों में अंधड़, मेघगर्जन की संभावना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो