scriptटैंकर पलटा, ‘कैमिकल ब्लास्ट’ की आशंका से दहशत | chemical tanker accident in rajasthan | Patrika News
जयपुर

टैंकर पलटा, ‘कैमिकल ब्लास्ट’ की आशंका से दहशत

Rajasthan में आज तड़के हुए दो बड़े हादसों में जनहानि होने से तो बच गई लेकिन लाखों रुपयों का नुकसान जरूर हो गया।

जयपुरApr 22, 2021 / 11:04 am

santosh

bikaner_accident.jpg

जयपुर। प्रदेश में आज तड़के हुए दो बड़े हादसों में जनहानि होने से तो बच गई लेकिन लाखों रुपयों का नुकसान जरूर हो गया। साथ ही घंटों जाम के हालात बने रहे और धमाके का खतरा भी मंडराता रहा। हादसे बीकानेर और भरतपुर जिले में हुए।

बीकानेर के महाजन क्षेत्र में हुए हादसे के बारे में पुलिस ने बताया कि राजमार्ग संख्या 62 पर कैमिकल से भरा हुआ एक टैंकर पलट गया। टैंकर पलटने के कुछ देर बाद ही उसमें आग लग गई। चालक और खलासी ने कूदकर जान बचाई। कई किलोमीटर दूरी से आई दमकलों ने टैंकर की आग पर काबू तो पाया लेकिन टैंकर को खोलने का साहस कोई नहीं कर पाया। कैमिकल के कारण टैंकर में धमाका हो जाने का डर बना रहा। इस दौरान चार से पांच घंटे बीत गए और लंबा जाम भी लग गया। पुलिस जैसे-तैसे जाम खुलवाती नजर आई।

उधर, भरतपुर में भी इसी तरह का हादसा हुआ। भरतपुर के भुसावर में हलैना बेरी क्षेत्र के नजदीक हादसा हुआ। चलते ट्रक में अचानक शॉर्ट सर्किट हो जाने के कारण आग लग गई। आग डीजल टैंक तक जा पहुंची और धमाके के साथ डीजल टैंक में आग लग गई। चालक और खलासी ने ट्रक से कूदकर अपनी जा बचाई। जब तक दमकल पहुंचती ट्रक जलकर नष्ट हो गया।

Home / Jaipur / टैंकर पलटा, ‘कैमिकल ब्लास्ट’ की आशंका से दहशत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो