scriptCoronavirus के मद्देनजर चेटीचंड के बड़े आयोजन निरस्त, CM गहलोत ने दीं शुभकामनाएं… | Cheti Chand 2020 Big Event Cancelled Due To Coronavirus | Patrika News
जयपुर

Coronavirus के मद्देनजर चेटीचंड के बड़े आयोजन निरस्त, CM गहलोत ने दीं शुभकामनाएं…

सिन्धी समाज ( Sindhi Samaj ) के आराध्य वरूणावतार भगवान झूलेलाल का जन्मोत्सव ( Cheti Chand 2020 ) बुधवार को मनाया जाएगा। कोरोना वायरस ( Coronavirus ) संक्रमण और लॉकडाउन के चलते इस बार मंदिरों में बड़े आयोजन नहीं होंगे। घरों में ही लोग भगवान झूलेलाल की पूजा—अर्चना करेंगे।

जयपुरMar 24, 2020 / 07:23 pm

abdul bari

जयपुर।
सिन्धी समाज ( Sindhi Samaj ) के आराध्य वरूणावतार भगवान झूलेलाल का जन्मोत्सव ( Cheti Chand 2020 ) बुधवार को मनाया जाएगा। कोरोना वायरस ( Coronavirus ) संक्रमण और लॉकडाउन के चलते इस बार मंदिरों में बड़े आयोजन नहीं होंगे। घरों में ही लोग भगवान झूलेलाल की पूजा—अर्चना करेंगे।

लाल रंग की धर्मध्वजा फहराई जाएगी

समजा के अध्यक्ष मनोज ठाकवानी ने बताया कि भगवान झूलेलाल का पंचामृत अभिषेक कर नवीन वस्त्र धारण कराए जाएंगे। लाल रंग की धर्मध्वजा फहराई जाएगी। कलश पूजन होगा, दीप प्रज्जवलित किए जाएंगे। भगवान का नयनाभिराम श्रृंगार होगा। ढोल, मजीरे, शंख बजेंगे। भगवान को सुखो सेसा तहरी और कोहिरु ( मीठे चावल और छोले ) का भोग लगेगा। लाल सांई को पंजिड़े गाकर रिझाया जाएगा।
वैदिक मंत्रों से पूजा की जाएगी

प्रवक्ता तुलसी संगतानी ने बताया कि लोग घरों में ही भगवान झूलेलाल का पूजन करेंगे। बहिराणे साहिब के पूजन में आटे का मोदक (शिवलिंग जैसा) बनाया जाता है तथा उस पर सिन्दूर लगाकर उस पर इलायची, लौंग लगाए जाएंगे। बादाम, काजू, फल आदि नैवेद्य चढ़ाए जाएंगे। वैदिक मंत्रों से पूजा की जाएगी। लोक नृत्य छेज होगा। पंजिड़े गाकर आरती की जाएगी। रात को चन्द्रदर्शन किया जाएगा। सभी एक-दूसरे को नववर्ष की बधाई देंगे।
करेंगे पल्लव प्रार्थना

कोरोना वायरस से मुक्ति के लिए पल्लव प्रार्थना

सिन्धी समाज के लोग इस बार विशेष रूप से कोरोना वायरस से मुक्ति के लिए पल्लव प्रार्थना करेंगे।


सीएम ने दी शुभकामनाएं…


प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( CM Ashok Gehlot ) ने चेटीचण्ड के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। गहलोत ने कहा कि भगवान झूलेलाल ने समाज में सद्भावना, समानता व भाईचारे का संदेश देकर लोगों को मानवता की राह दिखाई। उनकी शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों का आह्ववान किया कि वे भगवान झूलेलाल के आदर्शों एवं उनके द्वारा दी गई शिक्षाओं को आत्मसात कर प्रदेश को समृृद्ध और खुशहाल बनाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं।

Home / Jaipur / Coronavirus के मद्देनजर चेटीचंड के बड़े आयोजन निरस्त, CM गहलोत ने दीं शुभकामनाएं…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो