scriptराजस्थान मौसम: चूरू दूसरे दिन देश में सबसे गर्म, 27 तक 24 जिलों में रेड अलर्ट | Churu hottest at 47.4 degrees Heatwave in rajasthan | Patrika News
जयपुर

राजस्थान मौसम: चूरू दूसरे दिन देश में सबसे गर्म, 27 तक 24 जिलों में रेड अलर्ट

उत्तरी-पश्चिमी शुष्क हवाओं के चलने से राजस्थान भीषण गर्मी की चपटे में आ गया है। प्रदेश के तापमान में लगातार तेजी से वृद्धि हो रही है। चूरू लगातार दूसरे दिन भी देश में सबसे गर्म रहा।

जयपुरMay 25, 2020 / 08:36 pm

Kamlesh Sharma

rajasthan_weather.jpg
जयपुर। उत्तरी-पश्चिमी शुष्क हवाओं के चलने से राजस्थान भीषण गर्मी की चपटे में आ गया है। प्रदेश के तापमान में लगातार तेजी से वृद्धि हो रही है। चूरू लगातार दूसरे दिन भी देश में सबसे गर्म रहा। एक दिन पहले रविवार को चूरू में सर्वाधिक तापमान 47.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था। सोमवार को यहां का तापमान 47.5 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, धौलपुर में अधिकतम तापमान 47.3, फलोदी में तापमान 47.2 डिग्री तापमान रहा।
प्रदेश के 14 जिलों में सोमवार को 45 डिग्री से अधिक तापमान दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने 27 मई तक 24 जिलों में रेड अलर्ट घोषित किया है। मौसम विभाग की मानें तो भीषण लू का दौर आगामी तीन दिन जारी रहेगा। अधिकतम तापमान 45 से 47 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज होने की संभावना है।

29 से राहत की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार 29 मई से राज्य में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट होगी। इसके बाद लू से राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने 29 व 30 मई को जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के जिलों में तेज धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है।

इन जिलों में रेड अलर्ट
धौलपुर, कोटा, बूंदी, जैसलमेर, चूरू, अलवर, झालावाड़, बारां, भरतपुर, चित्तौडगढ़, दौसा, झुंझुनूं, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, भीलवाड़ा, बीकानेर, हनुमानगढ़, जालौर, बाड़मेर, जौधपुर, नागौर, पाली, श्रीगंगानगर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो