
Cities of Rajasthan Multi-Storey Building : प्रदेश के शहरों में बहुमंजिला इमारतों (मल्टीस्टोरी) के लिए अलग से जोन आसानी से तय हो सकते हैं। इसके लिए जयपुर विकास प्राधिकरण ने पांच वर्ष पहले होमवर्क भी किया था, जिसमें शुरुआत दौर में मल्टीस्टोरी के लिए न्यूनतम 80 फीट चौड़ी सड़क की अनिवार्यता रखी गई। इसमें ऐसे इलाके भी चिन्हित किए गए, जो लो-डेंसिटी हो यानि आबादी कम हो। जहां ज्यादातर सड़कें चौड़ी भी हों और आसानी से मल्टीस्टोरी के आधार पर सुविधाएं विकसित की जा सके। लेकिन उच्च स्तर पर हरी झंडी नहीं मिलने और कुछ रसूखदार बिल्डरों के दबाव में इसे लागू नहीं किया जा सका। विशेषज्ञों का मानना है कि सरकार चाहे तो इस खाके को मौजूद स्थितियों के अनुसार रि-डवलप किया जा सकता है।
(बिल्डिंग बायलॉज में भी जोन तय करने के लिए इस तरह के प्रावधान सुझाए गए हैं)
यह भी पढ़ें :
Published on:
22 May 2024 10:31 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
