scriptनिर्जला एकादशी पर डोल यात्रा निकालने के दौरान तनाव, दो समुदाय आमने-सामने, पुलिस छावनी में तब्दील पूरा इलाका | Clash in Two Community in Jaipur during Nirjala Ekadashi Procession | Patrika News
जयपुर

निर्जला एकादशी पर डोल यात्रा निकालने के दौरान तनाव, दो समुदाय आमने-सामने, पुलिस छावनी में तब्दील पूरा इलाका

www.patrika.com/rajasthan-news/

जयपुरSep 21, 2018 / 10:31 am

dinesh

Police
जयपुर। डोल यात्रा निकालने के दौरान एक युवक द्वारा लोडिंग ऑटो के शीशे पर मुक्का मारने के बाद आमेर में विवाद हो गया। दो समुदायों को आमने-सामने होता देखकर आधा दर्जन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति पर काबू पाया। फिलहाल इलाके में पुलिस पहरे में शांति बरकरार है। घटना स्थल पर आमेर, माणकचौक, सुभाष चौक, कानोता सहित अन्य थानों की पुलिस तैनात है।
पुलिस के अनुसार रात करीब साढ़े बजे डोल यात्रा निकालने के दौरान रैगरों का मोहल्ला हांडीपुरा में एक युवक ने लोडिंग टैम्पों के शीशे पर मुक्का मार दिया। इससे शीशा टूट गया। इस पर दो समुदाय के लोग आमने-सामने हो गए। सूचना पर आमेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाना शुरू किया। विवाद बढऩे की स्थिति में आस-पास के अन्य थानों की पुलिस को भी मौके पर बुला लिया गया। समझाइस के बाद मामला शांत हो गया।
डोल यात्रा के बाद ताजिए भी निकाले गए। फिलहाल घटना स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस के जवान तैनात है। आमेर थानाधिकारी ने बताया कि लोडिंग टैम्पो के मुक्का मारने को लेकर विवाद हो गया था। विवाद आगे नहीं बढ़े इसके लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

वही इधर भी… दो समुदाय विशेष में टकराव के बाद देर रात बिगड़ा माहौल, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
राजसमंद। राजसमंद जि़ले के देवगढ़ में दो समुदाय विशेष के लोगों के बीच टकराव के बाद माहौल गरमा गया। सूचना पर पहुंची पुलिस को स्थिति संभालने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा। पुलिस ने माहौल बिगाडऩे वाले असामाजिक तत्वों को बलपूर्वक खदेड़ दिया।
बताया जा रहा है कि रास्ते को लेकर शुरू हुआ विवाद अचानक से ऐसा बिगड़ गया कि दोनों पक्ष एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए। दोनों पक्षों के कई लोग एकजुट हो गए जिससे माहौल बिगड़ गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव करना शुरू कर दिया। पथराव में कई लोगों के घायल होने की भी सूचना है। पूरा मामला गुरुवार देर रात को हुआ।
इससे पहले गुरुवार शाम को राजसमंद शहर के देवगढ़ क्षेत्र के पास ही राजनगर क्षेत्र में जलझूलनी एकादशी के मौके पर गुलाब छांटने को लेकर विवाद हो गया था। इस दौरान समुदाय विशेष के लोगों की ओर से गुलाल हटाने की बात को लेकर विरोध जताने पर पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया था। इससे राजनगर क्षेत्र के व्यापारियों में रोष व्याप्त हो गया व्यापारियों ने धड़ाधड़ अपनी दुकानें बंद कर दी। देखते ही देखते पूरा बाजार बंद हो गया।

Home / Jaipur / निर्जला एकादशी पर डोल यात्रा निकालने के दौरान तनाव, दो समुदाय आमने-सामने, पुलिस छावनी में तब्दील पूरा इलाका

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो